T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली सभी टीमों की लिस्ट

cricket cover image

्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी20 की शुरुआत 2005 में हुई थी और 2007 में इसके बाद पहला टी20 वर्ल्ड कप हुआ था। पहला टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला 17 फरवरी 2005 को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच ऑकलैंड में खेला गया था। हालांकि उस समय किसी ने यह नहीं सोचा था कि टी20 क्रिकेट की लोकप्रियता इतनी ज्यादा बढ़ जाएगी। इसमें अलग-अलग लीग का भी महत्व रहा है, जिसने इस फॉर्मेट को ऊपर ले जाने में अहम भूमिका निभाई है।

Ad

2007 में पहला वर्ल्ड टी20 का आयोजन कराया गया और उसके बाद से अभी तक 7 बार और मेगा इवेंट कराया जा चुका है। दक्षिण अफ्रीका में 2007, इंग्लैंड में 2009, वेस्टइंडीज में 2010, श्रीलंका में 2012, बांग्लादेश में 2014, भारत में 2016 और यूएई (भारत होस्ट नेशन) में 2021 और ऑस्ट्रेलिया में 2022 में इस टूर्नामेंट आयोजन हुआ है।

आइए नजर डालते हैं अबतक हुए सभी T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीमों की लिस्ट पर:

1- 2007 टी20 वर्ल्ड कप (दक्षिण अफ्रीका) : भारत ने जोहान्सबर्ग में पाकिस्तान को फाइनल में 5 रनों से हराकर पहला टी20 वर्ल्ड कप जीता था।

2- 2009 टी20 वर्ल्ड कप (इंग्लैंड): पाकिस्तान ने लॉर्ड्स मे श्रीलंका को 9 विकेट से हराते हुए दूसरा टी20 वर्ल्ड कप जीता।

3- 2010 टी20 वर्ल्ड कप (वेस्टइंडीज): इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को बारबडोस में 7 विकेट से हराते हुए तीसरा टी20 वर्ल्ड कप जीता था।

4- 2012 टी20 वर्ल्ड कप (श्रीलंका): वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को कोलंबो में 36 रनों से हराते हुए चौथा टी20 वर्ल्ड कप जीता था।

5- 2014 टी20 वर्ल्ड कप (बांग्लादेश): श्रीलंका ने भारत को ढाका में 6 विकेट से हराकर पांचवां टी20 वर्ल्ड कप जीता था।

6- 2016 टी20 वर्ल्ड कप (भारत): वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को कोलकाता में 4 विकेट से हराकर छठा टी20 वर्ल्ड कप जीता था।

7- 2021 टी20 वर्ल्ड कप (यूएई): ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को दुबई में 8 विकेट से हराते हुए टी20 वर्ल्ड कप को जीता।

8- 2022 टी20 वर्ल्ड कप (ऑस्ट्रेलिया): इंग्लैंड ने फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराते हुए टी20 वर्ल्ड कप को जीता।

आपको बता दें कि अभी तक वेस्टइंडीज और इंग्लैंड ने सबसे ज्यादा दो-दो बार टी20 वर्ल्ड कप जीता है। भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया ने एक-एक बार खिताब पर कब्जा किया है।

Quick Links

Edited by Mayank Mehta
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications