आईसीसी वर्ल्ड टी20 का आयोजन 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में होने वाला है। टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं, जिसमें टॉप 10 आईसीसी रैंकिंग की टीम है और 6 टीमों ने क्वालीफायर के जरिए क्वालीफाई किया। 2020 टी20 वर्ल्ड कप में अब ग्रुप ए में श्रीलंका के साथ पापुआ न्यू गिनी, आयरलैंड और ओमान की टीम शामिल हैं, वहीं ग्रुप बी में बांग्लादेश के साथ नीदरलैंड्स, नामीबिया और स्कॉटलैंड की टीम शामिल। दोनों ग्रुप की टॉप दो-दो टीमें सुपर 12 के लिए क्वालीफाई करेगी।
सुपर 12 में दो ग्रुप होने वाले हैं, जिसमें प्रत्येक ग्रुप में 6-6 टीमें होने वाली हैं। पहले ग्रुप में पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज की टीम होने वाली है। इसके अलाव ग्रुप ए में पहले और ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम भी पहले ग्रुप में ही जाएंगी। दूसरे ग्रुप में भारत, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीम होने वाली हैं। इसके अलावा ग्रुप बी में पहले और ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम दूसरे ग्रुप में जाएंगी।
टी20 वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में श्रीलंका का सामना आयरलैंड के खिलाफ होने वाला है। इसके अलावा भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के साथ करेगा। इसके अलावा टीम के मैच 29 अक्टूबर को ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम, 1 नवंबर को इंग्लैंड, 5 नवंबर को ग्रुप बी में पहले स्थान पर रहने वाली टीम और 8 नवंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ होगा।
टूर्नामेंट का फाइनल 15 नवंबर को मेलबर्न में होगा। पूरे टूर्नामेंट में सभी मैच ऑस्ट्रेलिया के 7 शहर (मेलबर्न, सिडनी, पर्थ, होबार्ट, एडिलेड, ब्रिस्बेन और गिलोंग) में होंगे।
2020 टी20 वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।