जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच हुए जबरदस्त रोमांचक मुकाबले का एक वीडियो सामने आया है। ये वीडियो पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) का है। वो दूसरा रन लेने की कोशिश में जूझते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देखकर फैंस शाहीन शाह अफरीदी की काफी आलोचना कर रहे हैं।दरअसल पाकिस्तान को जिम्बाब्वे के खिलाफ अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा। जिम्बाब्वे ने पर्थ में खेले गए मुकाबले में रोमांचक तरीके से पाकिस्तान को एक रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए जिम्बाब्वे की टीम ने 8 विकेट पर 130 रनों का छोटा स्कोर बनाया। ऐसा लगा कि पाकिस्तानी टीम आसानी से इस टार्गेट को हासिल कर लेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जिम्बाब्वे ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को सिर्फ 129 रन ही बनाने दिए। पाकिस्तान को इससे पहले भारतीय टीम के खिलाफ भी आखिरी गेंद पर शिकस्त का सामना करना पड़ा था और अब जिम्बाब्वे से हार के बाद उनके सेमीफाइनल में जाने की राह काफी मुश्किल हो गई है।शाहीन अफरीदी के फिटनेस पर उठे सवालवहीं इस मुकाबले के बाद एक वीडियो सामने आया है जिससे पाकिस्तानी फैंस का गुस्सा और बढ़ गया है। दरअसल पाकिस्तान को आखिरी गेंद पर जीत के लिए तीन रन चाहिए थे। शाहीन अफरीदी ने गेंद को हिट किया और दो रन दौड़ने की कोशिश की ताकि मैच टाई हो जाए लेकिन ऐसा नहीं हुआ। शाहीन शाह अफरीदी रन लेने के दौरान काफी मुश्किलों में दिखे और दूसरा रन लेते वक्त काफी दूर रह गए। वो क्रीज से इतना दूर थे कि जिम्बाब्वे के विकेटकीपर से एक बार गेंद हाथ से निकल गई थी, इसके बावजूद उन्होंने दोबारा गेंद उठाकर स्टंप पर दे मारा और अफरीदी तब तक क्रीज में नहीं पहुंचे थे और इसी वजह से पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा।इस वीडियो को देखकर पाकिस्तानी फैंस बिल्कुल भी खुश नहीं हैं और अफरीदी के फिटनेस पर सवाल उठा रहे हैं।Shakil Shaikh@shakilsh58OMG! Just see Shaheen Afridi running??? Only fools cann't see it!!!1706404OMG! Just see Shaheen Afridi running??? Only fools cann't see it!!! https://t.co/XC9ryr382Z(शाहीन अफरीदी की रनिंग को देखिये)Sheikh Yasir@sYasir8493See How Shaheen Afridi is struggling to take 2nd run against ZimbabweClear signs that he is not proper fit#PAKvZIM #PakistanCricket #BabarAzam12See How Shaheen Afridi is struggling to take 2nd run against ZimbabweClear signs that he is not proper fit#PAKvZIM #PakistanCricket #BabarAzam https://t.co/IiXr1UQ0Q7(देखिये ज़िम्बाब्वे के खिलाफ दूसरा रन लेने में शाहीन कैसे संघर्ष कर रहे हैं)Pratik@prxteek02Importance Of Matchfitnes > twitter.com/shakilsh58/sta…Shakil Shaikh@shakilsh58OMG! Just see Shaheen Afridi running??? Only fools cann't see it!!!9404OMG! Just see Shaheen Afridi running??? Only fools cann't see it!!! https://t.co/XC9ryr382ZImportance Of Matchfitnes > twitter.com/shakilsh58/sta…(मैच फिटनेस का महत्व)