भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया की बल्लेबाजी बेहद लचर रही और इसी वजह से उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद के मुताबिक पाकिस्तान की टीम जिस तरह से डरी हुई लग रही है, भारतीय टीम भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ वैसे ही काफी डरी हुई नजर आई। इसी वजह से उन्होंने अपना एक गेंदबाज कम करके बल्लेबाज को खिला लिया।
टी20 वर्ल्ड कप के 30वें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर सिर्फ 133 रन ही बना पाई। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने दो गेंद शेष रहते हुए पांच विकेट खोकर इस टार्गेट को हासिल कर लिया। इस जीत के बाद साउथ अफ्रीका अब इस ग्रुप में पहले पायदान पर आ गई है। एक और जीत हासिल करने के बाद वो सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे। वहीं भारतीय टीम अपने ग्रुप में दूसरे पायदान पर है और उन्हें सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अगले दोनों ही मुकाबले जीतने होंगे।
भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के पेस अटैक से डर गई - आकिब जावेद
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में भारत की बल्लेबाजी काफी लचर रही। टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप रहा। आकिब जावेद के मुताबिक भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के पेस अटैक से डर गई। उन्होंने जियो न्यूज पर बातचीत के दौरान कहा,
पाकिस्तान पहले जो गलती कर रहा था वही गलती भारत ने भी इस मैच में की। हम लोग बैटिंग को लेकर डरे हुए थे और आठ नंबर तक बल्लेबाज रखे हुए थे। भारतीय टीम ने भी एक गेंदबाज कम करके बल्लेबाज को खिलाया। अगर इस पिच पर एक तेज गेंदबाज और होता तो अश्विन ने जो इतने रन दिए हैं वो फिर उसकी भरपाई कर सकता था और साउथ अफ्रीका सिर्फ 100 रनों तक भी सिमट सकती थी। सेफ खेलने के चक्कर में भारतीय टीम हार गई।