#2 नवदीप सैनी
इस लिस्ट में दूसरा नाम है तेज गेंदबाज नवदीप सैनी का, जिन्होंने अपनी सटीक गेंदबाजी से न केवल टीम प्रबंधन की नजरों में अपनी जगह बनाई, बल्कि जल्द ही भारतीय टीम में भी शामिल हुए। 2020 में होने वाले टी20 विश्व कप में नवदीप सैनी से काफी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। यह खिलाड़ी अपनी धारदार गेंदबाजी से भारत को विश्व चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभा सकता है।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप में भारतीय टीम के शामिल होने को लेकर बड़ा बयान
गौरतलब है कि नवदीप सैनी ने भी अपने टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत विश्व कप 2019 के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में की थी। उन्होंने सीरीज के पहले ही मैच में लाजवाब प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट झटके थे और मैन ऑफ द मैच का खिताब भी अपने नाम किया था। वहीं क्रिकेट के इस छोटे प्रारूप में उनके प्रदर्शन को देखकर उनसे आगामी टी20 विश्व कप में भी काफी उम्मीदें की जा रही हैं।