यूएई में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर के नौवें दिन चार मुकाबले खेले गए। ग्रुप ए में नीदरलैंड्स ने बरमूडा को 92 रन और नामीबिया ने सिंगापुर को 87 रन से हराया। ग्रुप बी में आयरलैंड ने नाइजीरिया को एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से हराया। ग्रुप ए के मैच दुबई और ग्रुप बी का मैच अबू धाबी में खेला गया।
35वें मैच में पहले खेलते हुए नाइजीरिया की टीम 20 ओवरों में सिर्फ 66/9 का स्कोर ही बना सकी, जिसके जवाब में आयरलैंड ने सातवें ओवर में ही दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली और अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गए। क्रेग यंग (4/13) को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। यंग के अलावा मार्क अडेयर (2/10) ने लगातार दूसरे मैच में बेहतरीन गेंदबाजी की।
36वें मैच में नीदरलैंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मैक्स ओ'डॉड (58) और बेन कूपर (58) के अर्धशतक और कॉलिन एकरमैन (18 गेंद 43*) की धुआंधार पारी की मदद से पहली बार टी20 अंतरराष्ट्रीय में 200 का आंकड़ा पार किया और 206/3 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में बरमूडा की टीम 114/9 का स्कोर ही बना सकी और लगातार छठे मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। कॉलिन एकरमैन ने गेंदबाजी में भी दो ओवरों में सिर्फ 6 रन देकर एक विकेट लिया और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
37वें मैच में नामीबिया ने पहले खेलते हुए 191/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में सिंगापुर की टीम सिर्फ 104 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। नामीबिया के कप्तान गेरहार्ड इरास्मस (46 गेंद 72) को लगातार दूसरे धुआंधार अर्धशतक के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं