यूएई में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर के पांचवें दिन तीन मुकाबले खेले गए। ग्रुप ए में नामीबिया ने बड़ा उलटफेर करते हुए स्कॉटलैंड को 24 रन और नीदरलैंड्स ने सिंगापुर को 5 विकेट से हराया। ग्रुप बी में जर्सी ने मेजबान यूएई को 35 रनों से हराकर चौंकाया। ग्रुप ए के मैच दुबई और ग्रुप बी का मैच अबू धाबी में खेला गया।
19वें मैच में नामीबिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 'मैन ऑफ़ द मैच' जेजे स्मिट के धुआंधार 43 (22 गेंद) और कप्तान गेरहार्ड इरास्मस के 37 रनों की मदद से 159/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में स्कॉटलैंड की टीम 135/8 का स्कोर ही बना सकी।
20वें मैच में पहले खेलते हुए सिंगापुर की टीम 19वें ओवर में सिर्फ 101 रन बनाकर ढेर हो गई, जिसके जवाब में नीदरलैंड्स ने पांच विकेट खोकर 17वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली। रुलोफ वैन डर मर्व (3/22 एवं 13 गेंद 19*) को उनके बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
21वें मैच में जर्सी की पहले खेलते हुए 20 ओवर में 147 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, लेकिन जवाब में मेजबान यूएई अच्छी शुरुआत के बावजूद लक्ष्य से दूर रह गई और 20वें ओवर में पूरी टीम सिर्फ 112 रन बबनाकर ढेर हो गई। बेंजामिन वार्ड को उनकी 47 रनों की पारी और एक विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
अंक तालिका में फ़िलहाल ग्रुप ए में नीदरलैंड्स की टीम तीन मैच में तीन जीत के साथ पहले स्थान पर है, वहीं ग्रुप बी में कनाडा की टीम दो मैचों में दो जीत के साथ नेट रन रेट की वजह से पहले स्थान पर है। ग्रुप ए से बरमूडा एवं ग्रुप बी से हांगकांग और नाइजीरिया ने अपना खाता नहीं खोला है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं