18 अक्टूबर 2019 से यूएई में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर की शुरुआत हुई और पहले दिन चार मुकाबले खेले गए। ग्रुप ए में सिंगापुर ने रोमांचक मुकाबले में स्कॉटलैंड को 2 रन और नीदरलैंड्स ने केन्या को 30 रनों से हराया। ग्रुप बी में आयरलैंड ने हांगकांग को 8 विकेट एवं ओमान ने यूएई को 7 विकेट से हराया। ग्रुप ए के मैच दुबई और ग्रुप बी के मैच अबू धाबी में खेले गए।
पहले मैच में सिंगापुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सुरेंद्रन चंद्रमोहन के 51 और अरित्र दत्ता के धुआंधार 32 रनों की मदद से 168/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में जॉर्ज मुनसे (46) और कैलम मैकलियोड (44) की बढ़िया पारियों के बावजूद स्कॉटलैंड की टीम 166/9 का स्कोर ही बना सकी। सेलाडोर विजयकुमार (3/16) को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
दूसरे मैच में हांगकांग ने किंचित शाह के धुआंधार 79 रनों की मदद से 153/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में आयरलैंड ने 'मैन ऑफ़ द मैच' पॉल स्टर्लिंग (36 गेंद 62) और एंडी बैलबर्नी (53 गेंद 70*) की शानदार पारियों की मदद से 18वें ओवर में ही दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
तीसरे मैच में नीदरलैंड्स ने 'मैन ऑफ़ द मैच' मैक्स ओ'डॉड (53) के अर्धशतक की मदद से 166/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में कॉलिंस ओबुया (63) की शानदार पारी के बावजूद 136/8 का स्कोर ही बना सकी। पॉल वैन मीकरेन ने 27 रन देकर सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
चौथे मैच में यूएई की टीम ने पहले खेलते हुए सिर्फ 108/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ओमान ने आकिब इल्यास के नाबाद 45 रनों की मदद से 19वें ओवर में तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। ओमान किन तरफ से 'मैन ऑफ़ द मैच' फय्याज़ बट्ट ने 16 रन देकर और बिलाल खान ने 23 रन देकर तीन-तीन विकेट लिए।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं