आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर: चौथे दिन स्कॉटलैंड, यूएई, आयरलैंड, केन्या और कनाडा ने जीते अपने मुकाबले

कनाडा की लगातार दूसरी जीत (Photo: ICC)
कनाडा की लगातार दूसरी जीत (Photo: ICC)

यूएई में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर के चौथे दिन पांच मुकाबले खेले गए। ग्रुप ए में स्कॉटलैंड ने पापुआ न्यू गिनी को 4 रन और केन्या ने बरमूडा को 45 रन से हराया। ग्रुप बी में यूएई ने हांगकांग को आठ विकेट, आयरलैंड ने ओमान को 35 रन और कनाडा ने नाइजीरिया को 50 रन से हराया। ग्रुप ए के मैच दुबई और ग्रुप बी के मैच अबू धाबी में खेले गए।

14वें मैच में स्कॉटलैंड ने पहले खेलते हुए कप्तान काइल कोट्ज़र (54) के अर्धशतक और मैथ्यू क्रॉस के धुआंधार 40 रनों की मदद से 146/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पापुआ न्यू गिनी की टीम 142/9 का स्कोर ही बना सकी। हमज़ा ताहिर (3/24) को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

15वें मैच में हांगकांग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 116/7 का मामूली स्कोर बनाया, जिसके जवाब में यूएई ने 'मैन ऑफ़ द मैच' रमीज़ शहज़ाद (54) के अर्धशतक और चिराग सूरी के नाबाद 44 रनों की मदद से 16वें ओवर में ही सिर्फ दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।

16वें मैच में आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 183/3 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ओमान की टीम खावर अली (50) के अर्धशतक के बावजूद 148/9 का स्कोर ही बना सकी। गैरेथ डेलानी (49 गेंद 89* एवं 2/29) को उनके बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

17वें मैच में केन्या ने पहले खेलते हुए 'मैन ऑफ़ द मैच' धीरेन गोंडारिया (67 गेंद 85*) की शानदार पारी की मदद से 138/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में बरमूडा की टीम 19वें ओवर में सिर्फ 93 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। केन्या के कोलिंस ओबुया ने 27 रन देकर चार विकेट लिए।

18वें मैच में कनाडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 'मैन ऑफ़ द मैच' नितीश कुमार (57*) के लगातार दूसरे अर्धशतक और हमज़ा तारिक के धुआंधार 33 रनों की मदद से 159/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में नाइजीरिया की टीम 109/8 का स्कोर ही बना सकी। डिलन हेलिंगर ने सिर्फ 16 रन देकर 3 विकेट लिए।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Edited by निशांत द्रविड़