यूएई में खेले जा रहे आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर के पहले सेमीफाइनल में नीदरलैंड्स ने आयरलैंड और दूसरे सेमीफाइनल में पापुआ न्यू गिनी ने नामीबिया को हराकर फाइनल में जगह बना ली। दुबई में खेले गए मुकाबलों में नीदरलैंड्स ने आयरलैंड को 21 रन और पापुआ न्यू गिनी ने नामीबिया को 18 रन से हराया। इससे पहले 31 अक्टूबर को दुबई में ही स्कॉटलैंड ने ओमान को 5 विकेट से हराकर पांचवां स्थान हासिल किया।
पहले सेमीफाइनल में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड्स ने रयान टेन डोशेट (25 गेंद 43*), बेन कूपर (35 गेंद 37) और रुलोफ वैन डर मर्व (16 गेंद 25*) की उपयोगी पारियों की मदद से 158/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में तेज़ शुरुआत के बावजूद 137/9 का स्कोर ही बना सकी। पीटर सीलार ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, वहीं रुलोफ वैन डर मर्व ने भी दो विकेट लिए और उन्हें ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया।
दूसरे सेमीफाइनल में टॉस जीतकर पहले खेलते हुए पापुआ न्यू गिनी ने सेसे बाउ (38 गेंद 40*) और चार्ल्स अमिनी (28 गेंद 31) की पारियों की मदद से 130/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में नामीबिया की टीम 112/5 का स्कोर ही बना सकी। पापुआ न्यू गिनी की तरफ से नॉर्मन वनुआ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में सिर्फ 16 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके अलावा उन्होंने बल्ले से भी 20 रनों की तेज़ पारी खेली थी और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
पांचवें स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में ओमान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए खावर अली के 43 और मेहरान खान के 29 रनों की मदद से 167/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में स्कॉटलैंड ने 'मैन ऑफ़ द मैच' मैथ्यू क्रॉस (45 गेंद 61) और माइकल लीस्क (21 गेंद 38) की पारियों की मदद से 19 ओवर में ही पांच विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
2 नवंबर को फाइनल में पापुआ न्यू गिनी का सामना नीदरलैंड्स से होगा, वहीं तीसरे स्थान के लिए आयरलैंड का सामना नामीबिया से होगा।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं