यूएई में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर के छठे दिन पांच मुकाबले खेले गए। ग्रुप ए में नामीबिया ने बरमूडा को 6 विकेट और केन्या ने सिंगापुर को 7 विकेट से हराया। ग्रुप बी में ओमान ने नाइजीरिया को 7 विकेट, कनाडा ने आयरलैंड को 10 रन और हांगकांग ने जर्सी को 8 रनों से हराया। ग्रुप ए के मैच दुबई और ग्रुप बी का मैच अबू धाबी में खेला गया।
22वें मैच में पहले खेलते हुए बरमूडा ने 106/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में नामीबिया ने निकोलास डेविन (12 गेंद 37) की धुआंधार पारी की मदद से 14वें ओवर में ही चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। नामीबिया के बर्नार्ड स्कोल्ट्ज़ (3/17) को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
23वें मैच में पहले खेलते हुए नाइजीरिया की टीम सिर्फ 71 रन बनाकर ढेर हो गई, जिसके जवाब में ओमान ने जतिंदर सिंह (22 गेंद 48) की ताबड़तोड़ पारी की मदद से सात ओवर में ही जीत हासिल कर ली। ओमान की तरफ से आमिर कलीम (4/14) को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। उनके अलावा बिलाल खान ने भी सिर्फ 7 रन देकर 3 विकेट लिए।
24वें मैच में सिंगापुर ने पहले खेलते हुए 157/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में केन्या ने 'मैन ऑफ़ द मैच' इरफ़ान करीम (50 गेंद 71) और अमन गाँधी (46 गेंद 50) की बढ़िया पारियों की मदद से 19वें ओवर में तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
25वें मैच में कनाडा ने नवनीत धालीवाल (51 गेंद 69) और नितीश कुमार (35 गेंद 53) के अर्धशतकों की मदद से 156/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में आयरलैंड की टीम 146/7 का स्कोर ही बना सकी। नितीश कुमार को लगातार तीसरे अर्धशतक के लिए लगातार तीसरी बार मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
26वें मैच में हांगकांग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निज़ाकत खान (48) और 'मैन ऑफ़ द मैच' स्कॉट मैककेचनी (40) की बढ़िया पारियों की मदद से 144/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में जर्सी की टीम 136/6 का स्कोर ही बना सकी।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं