आईसीसी ने साप्ताहिक रैंकिंग अपडेट जारी कर दिया है। इस हफ्ते के अपडेट में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज शामिल है। वहीं पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड टी20 सीरीज के आखिरी तीन मैच शामिल किये गए हैं।
टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में भारत के सूर्यकुमार यादव नंबर 1 स्थान के करीब पहुँचते जा रहे हैं। उन्हें हालिया प्रदर्शन के कारण 16 रेटिंग पॉइंट्स का फायदा हुआ है और वह 838 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर हैं। वहीं नंबर 1 पर मौजूद पाकिस्तान के मोहम्मद रिज़वान के 854 रेटिंग पॉइंट्स हैं। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के एक मैच से आराम दिया गया था, उस वजह से उन्हें कुछ पॉइंट्स का नुकसान उठाना पड़ा है। वहीँ बाबर आजम तीसरे स्थान पर हैं।
इसके अलावा भारत के केएल राहुल सात स्थान के फायदे के साथ 14वें और विराट कोहली 15वें स्थान पर मौजूद हैं। दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक आठ स्थान के फायदे के साथ 12वें, राइली रूसो 23 स्थान के फायदे के साथ 20वें और डेविड मिलर 10 स्थान के फायदे के साथ 29वें स्थान पर पहुँच गए हैं। इंग्लैंड के डेविड मलान एक स्थान के फायदे के साथ पांचवें और बेन डकेट आठ स्थान के फायदे के साथ 24वें स्थान पर हैं।
गेंदबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड टॉप स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के तबरेज शम्सी तीन स्थान के नुकसान के साथ पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं और इस वजह अफगानिस्तान के राशिद खान दूसरे, श्रीलंका के वानिन्दु हसारंगा तीसरे और ऑस्ट्रेलिया के एडम ज़म्पा चौथे स्थान पर आ गए हैं। इन सभी को दो-दो स्थान का फायदा हुआ है।
दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज साथ स्थान के फायदे के साथ 10वें, भारत के रविचंद्रन अश्विन 28 स्थान के फायदे के साथ 20वें और इंग्लैंड के रीस टॉपली नौ स्थान के फायदे से 14वें स्थान पर पहुँच गए हैं।
ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में भारत के हार्दिक पांड्या एक स्थान के नुकसान से पांचवें स्थान पर आ गए हैं। अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी पहले स्थान पर बरकरार हैं।
महिला बल्लेबाजी टी20 रैंकिंग में भारत की जेमिमा रॉड्रिग्स चार स्थान के फायदे के साथ आठवें, हरमनप्रीत कौर दो स्थान के फायदे के साथ 13वें और दीप्ति शर्मा एक स्थान के फायदे के साथ 36वें स्थान पर हैं। टॉप 10 में स्मृति मंधाना तीसरे स्थान और शैफाली शर्मा पांचवें स्थान पर मौजूद हैं। बांग्लादेश की निगार सुल्ताना एक स्थान के फायदे के साथ 25वें और सलमा खातून चार स्थान के फायदे के साथ 49वें, वेस्टइंडीज़ की हेली मैथ्यूज एक स्थान के फायदे के साथ 33वें, पाकिस्तान की बिस्माह मारूफ एक स्थान के फायदे के साथ 28वें स्थान पर हैं। पाकिस्तान की निदा दार और बांग्लादेश की फरगना हक़ संयुक्त रूप से 44वें स्थान पर मौजूद हैं।
गेंदबाजी रैंकिंग में वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज संयुक्त रूप से तीसरे, पाकिस्तान की डायना बेग तीन स्थान के फायदे के साथ 16वें, वेस्टइंडीज की एफी फ्लेचर 21वें, श्रीलंका की ओशादी रणसिंघे दो स्थान के फायदे के साथ 26वें, इनोका रणवीरा तीन स्थान के फायदे के साथ 40वें, भारत की पूजा वस्त्रकार नौ स्थान के फायदे के साथ 35वें, बांग्लादेश की संजीदा अख्तर 17 स्थान के फायदे के साथ 49वें और न्यूजीलैंड की फ्रैन जोनास 90 स्थान के फायदे के साथ 69वें स्थान पर हैं।
ऑलराउंडर्स में वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज तीन स्थान के फायदे के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। वहीं पहले स्थान पर न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन हैं।