अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज़ के बीच खेली गई टी20 सीरीज के बाद आईसीसी ने हालिया रैंकिंग जारी कर दी है। टीम रैंकिंग में पाकिस्तान की टीम 270 अंकों के साथ अभी भी टॉप पर हैं, वहीं अफगानिस्तान की टीम 236 अंकों के साथ आठवें और वेस्टइंडीज़ की टीम 223 अंकों के साथ दसवें स्थान पर हैं।
बल्लेबाजों में पाकिस्तान के बाबर आज़म पहले स्थान पर हैं। टॉप 10 में अफगानिस्तान के हज़रतुल्लाह ज़ज़ाई छठे और वेस्टइंडीज़ के एविन लुईस सातवें स्थान पर हैं। टॉप 10 के बाहर अफगानिस्तान की तरफ से मोहम्मद नबी 28वें, नजीबुल्लाह जादरान 45वें, असग़र अफ़ग़ान 60वें और रहमानुल्लाह गुरबाज़ 67वें स्थान पर हैं। वेस्टइंडीज की तरफ से निकोलस पूरन 96वें और शाई होप 100वें स्थान पर हैं।
गेंदबाजों में राशिद खान पहले स्थान पर कायम हैं, वहीं मुजीब उर रहमान 6 स्थान के जबरदस्त फायदे से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। टॉप 10 के बाहर मोहम्मद नबी 15वें, करीम जनत 39वें और गुलबदीन नैब 90वें स्थान पर हैं। वेस्टइंडीज़ की तरफ से शेल्डन कॉटरेल 20वें, केसरिक विलियम्स 23वें, कीमो पॉल 32वें, जेसन होल्डर 82वें और फैबियन एलन 86वें स्थान पर हैं।
ऑलराउंडरों की रैंकिंग में मोहम्मद नबी पहले स्थान पर कायम हैं। टॉप 10 में एसोसिएट टीमों के खिलाड़ियों का ज्यादा दबदबा है।
टॉप 10 बल्लेबाज
1 बाबर आज़म पाकिस्तान 876
2 आरोन फिंच ऑस्ट्रेलिया 810
3 डेविड मलान इंग्लैंड 782
4 कॉलिन मुनरो न्यूजीलैंड 780
5 ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया 766
6 हज़रतुल्लाह ज़ज़ाई अफगानिस्तान 692
7 एविन लुईस वेस्टइंडीज 680
8 रोहित शर्मा भारत 679
9 केएल राहुल भारत 663
10 इयोन मॉर्गन इंग्लैंड 653
टॉप 10 गेंदबाज
1 राशिद खान अफ़ग़ानिस्तान 749
2 मुजीब उर रहमान अफ़ग़ानिस्तान 742
3 मिचेल सैंटनर न्यूजीलैंड 698
4 इमाद वसीम पाकिस्तान 681
5 एडम ज़म्पा ऑस्ट्रेलिया 674
6 एंडीले फेकलुकवायो दक्षिण अफ्रीका 665
7 आदिल रशीद इंग्लैंड 660
8 शादाब खान पाकिस्तान 657
9 एश्टन एगर ऑस्ट्रेलिया 649
10 क्रिस जॉर्डन इंग्लैंड 640
टॉप 10 ऑलराउंडर
1 मोहम्मद नबी अफ़ग़ानिस्तान 320
2 ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया 231
3 शॉन विलियम्स ज़िम्बाब्वे 213
4 रिची बेरिंगटन स्कॉटलैंड 194
5 रोहन मुस्तफा यूएई 157
6 कोलिंस ओबुया केन्या 154
7 महमुदुल्लाह बांग्लादेश 153
8 ज़ीशान मक़सूद ओमान 151
9 खावर अली ओमान 136
10 गैरेथ डेलानी आयरलैंड 136
आईसीसी रैंकिंग की सभी हालिया जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें