आईसीसी टी20 रैंकिंग: केएल राहुल दूसरे स्थान पर पहुंचे, रोहित शर्मा की टॉप 10 में वापसी  

केएल राहुल और रोहित शर्मा को हुआ फायदा
केएल राहुल और रोहित शर्मा को हुआ फायदा

न्यूजीलैंड-भारत और पाकिस्तान-बांग्लादेश टी20 सीरीज के बाद आईसीसी ने हालिया रैंकिंग जारी कर दी है।टीम रैंकिंग में पाकिस्तान की टीम 270 अंकों के साथ अभी भी टॉप पर है, वहीं भारतीय टीम 264 अंकों (चार अंकों और एक स्थान का फायदा) के साथ चौथे, न्यूजीलैंड 245 अंकों के साथ छठे और बांग्लादेश 226 अंकों के साथ नौवें स्थान पर है।

बल्लेबाजों में पाकिस्तान के बाबर आज़म अभी भी पहले स्थान पर हैं, लेकिन भारत के केएल राहुल चार स्थान के फायदे से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। टॉप 10 में राहुल के अलावा विराट कोहली नौवें और रोहित शर्मा तीन स्थान के फायदे से दसवें स्थान पर हैं। टॉप 10 के बाहर भारत के श्रेयस अय्यर 63 स्थान के जबरदस्त फायदे से 55वें और मनीष पांडे 12 स्थान के फायदे से 58वें स्थान पर हैं।

न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो चौथे स्थान पर हैं और टॉप 10 में अपने देश के एकमात्र बल्लेबाज हैं। टॉप 10 के बाहर केन विलियमसन सात स्थान के फायदे से 16वें, टिम साइफर्ट 43 स्थान के फायदे से 34वें और रॉस टेलर 11 स्थान के फायदे से 39वें स्थान पर हैं। पाकिस्तान के शोएब मलिक तीन स्थान के फायदे से 45वें और मोहम्मद हफ़ीज़ 10 स्थान के फायदे से 71वें, वहीं बांग्लादेश के तमीम इक़बाल 11 स्थान के फायदे से 50वें स्थान पर हैं।

गेंदबाजों में राशिद खान पहले स्थान पर कायम हैं और टॉप 10 में सिर्फ एक बदलाव हुआ है। पाकिस्तान के इमाद वसीम एक स्थान के नुकसान से पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं और इस वजह से ऑस्ट्रेलिया के एडम ज़ाम्पा एक स्थान के फायदे से चौथे स्थान पर चले गए हैं। न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर ने अपना तीसरा स्थान बरकरार रखा है।

टॉप 10 के बाहर भारत के जसप्रीत बुमराह 26 स्थान के जबरदस्त फायदे से 11वें, युजवेंद्र चहल 10 स्थान के फायदे से 30वें, शार्दुल ठाकुर 34 स्थान के फायदे से 57वें, नवदीप सैनी 25 स्थान के फायदे से 71वें और रविंद्र जडेजा 34 स्थान के फायदे से 76वें स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड के इश सोढ़ी 6 स्थान के फायदे से 13वें, पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी 33 स्थान के फायदे से 39वें और बांग्लादेश के अल-अमीन होसैन 25 स्थान के फायदे से 51वें स्थान पर हैं।

ऑलराउंडरों की रैंकिंग में मोहम्मद नबी पहले स्थान पर कायम हैं। टॉप 10 में एसोसिएट टीमों के खिलाड़ियों का ज्यादा दबदबा है और कोई भी भारतीय खिलाड़ी इसमें शामिल नहीं है।

टॉप 10 बल्लेबाज

1 बाबर आज़म पाकिस्तान 879

2 केएल राहुल भारत 823

3 आरोन फिंच ऑस्ट्रेलिया 810

4 कॉलिन मुनरो न्यूजीलैंड 785

5 डेविड मलान इंग्लैंड 782

6 ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया 766

7 एविन लुईस वेस्टइंडीज 702

8 हज़रतुल्लाह ज़ज़ाई अफगानिस्तान 692

9 विराट कोहली भारत 673

10 रोहित शर्मा भारत 662

टॉप 10 गेंदबाज

1 राशिद खान अफ़ग़ानिस्तान 749

2 मुजीब उर रहमान अफ़ग़ानिस्तान 742

3 मिचेल सैंटनर न्यूजीलैंड 677

4 एडम ज़म्पा ऑस्ट्रेलिया 674

5 इमाद वसीम पाकिस्तान 672

6 एंडीले फेकलुकवायो दक्षिण अफ्रीका 665

7 आदिल रशीद इंग्लैंड 660

8 शादाब खान पाकिस्तान 657

9 एश्टन एगर ऑस्ट्रेलिया 649

10 क्रिस जॉर्डन इंग्लैंड 640

टॉप 5 ऑलराउंडर

1 मोहम्मद नबी अफ़ग़ानिस्तान 320

2 ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया 231

3 शॉन विलियम्स ज़िम्बाब्वे 213

4 रिची बेरिंगटन स्कॉटलैंड 194

5 रोहन मुस्तफा यूएई 157

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications