दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच हुए 3 मैचों की टी20 सीरीज के बाद आईसीसी ने हालिया रैंकिंग जारी कर दी है। टीम रैंकिंग में पाकिस्तान की टीम 270 अंकों के साथ अभी भी टॉप पर है, वहीं भारतीय टीम 264 अंकों के साथ चौथे, न्यूजीलैंड 245 अंकों के साथ छठे और बांग्लादेश 226 अंकों के साथ नौवें स्थान पर है। इंग्लैंड की टीम तीसरे और दक्षिण अफ्रीका की टीम पांचवे स्थान पर बरकरार है।
बल्लेबाजों में पाकिस्तान के बाबर आज़म अभी भी पहले स्थान पर हैं, लेकिन इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन टॉप 10 में पहुंच गए हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में 170 की स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा 136 रन बनाए और उसका उन्हें पूरा फायदा मिला। इयोन मोर्गन अब 687 अकों के साथ नौंवे पायदान पर आ गए हैं। मोर्गन के टॉप 10 में आने की वजह से रोहित शर्मा टॉप 10 से बाहर हो गए हैं और वो 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं विराट कोहली को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है और वो 10वें पायदान पर चले गए हैं। टॉप 10 में एक और बदलाव हुआ है। इंग्लैंड के डेविड मलान एक स्थान के नुकसान के साथ छठे पायदान पर चले गए हैं और मैक्सवेल टॉप 5 में आ गए हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले क्विंटन डी कॉक को भी जबरदस्त फायदा हुआ है और वो 10 स्थान की छलांग के साथ 16वें पायदान पर पहुंच गए हैं। वहीं टेम्बा बवुमा भी अपने शानदार प्रदर्शन के बाद 127 स्थान की छलांग लगाकर 52वें पायदान पर पहुंच गए हैं। टॉप 10 के बाहर मार्टिन गप्टिल 12वें, केन विलियमसन 17वें और डेविड मिलर 19वें पायदान पर हैं। भारत की तरफ से शिखर धवन 24वें, श्रेयस अय्यर 57वें और मनीष पांडे 60वें पायदान पर हैं।
गेंदबाजों में राशिद खान पहले स्थान पर कायम हैं और टॉप 10 में सिर्फ एक बदलाव हुआ है। दक्षिण अफ्रीका के तबरेज शम्सी 9 स्थान की छलांग लगाकर टॉप 10 में पहुंच गए हैं। उन्होंने 654 अंक के साथ 8वें स्थान पर कब्जा कर लिया है। इसकी वजह से पाकिस्तान के शादाब खान 9वें पायदान पर चले गए हैं और क्रिस जॉर्डन टॉप 10 से बाहर हो गए हैं। वहीं इंग्लैंड के गेंदबाज टॉम करन ने 28 स्थान की छलांग लगाकर टॉप 30 में जगह बना ली है। भारत की तरफ से एक भी गेंदबाज टॉप 10 में नहीं है और जसप्रीत बुमराह 12वें पायदान पर हैं।
ऑलराउंडरों की रैंकिंग में मोहम्मद नबी पहले स्थान पर कायम हैं। टॉप 10 में एसोसिएट टीमों के खिलाड़ियों का ज्यादा दबदबा है और कोई भी भारतीय खिलाड़ी इसमें शामिल नहीं है।
टॉप 10 बल्लेबाज
1 बाबर आज़म पाकिस्तान 879
2 केएल राहुल भारत 823
3 आरोन फिंच ऑस्ट्रेलिया 810
4 कॉलिन मुनरो न्यूजीलैंड 785
5 ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया 766
6 डेविड मलान इंग्लैंड 718
7 एविन लुईस वेस्टइंडीज 702
8 हज़रतुल्लाह ज़ज़ाई अफगानिस्तान 692
9 इयोन मोर्गन इंग्लैंड 687
10 विराट कोहली भारत 673
टॉप 10 गेंदबाज
1 राशिद खान अफ़ग़ानिस्तान 749
2 मुजीब उर रहमान अफ़ग़ानिस्तान 742
3 मिचेल सैंटनर न्यूजीलैंड 677
4 एडम ज़म्पा ऑस्ट्रेलिया 674
5 इमाद वसीम पाकिस्तान 672
6 एंडीले फेकलुकवायो दक्षिण अफ्रीका 658
7 आदिल रशीद इंग्लैंड 658
8 तबरेज शम्सी दक्षिण अफ्रीका 654
9 शादाब खान पाकिस्तान 653
10 एश्टन एगर ऑस्ट्रेलिया 649
टॉप 5 ऑलराउंडर
1 मोहम्मद नबी अफ़ग़ानिस्तान 320
2 ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया 231
3 शॉन विलियम्स ज़िम्बाब्वे 213
4 रिची बेरिंगटन स्कॉटलैंड 194
5 रोहन मुस्तफा यूएई 157