आईसीसी टी20 रैंकिंग में जबरदस्त बदलाव, पाकिस्तानी खिलाड़ियों को फायदा

4th KFC T20I: South Africa v Pakistan
4th KFC T20I: South Africa v Pakistan

आईसीसी की हालिया साप्ताहिक रैंकिंग (ICC Ranking) अपडेट आ गई है। इस हफ्ते की रैंकिंग में सिर्फ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच ही शामिल हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर आ गए हैं, वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीत के बाद पाकिस्तान के बाकी खिलाड़ियों को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है।

बल्लेबाजी रैंकिंग में बाबर आज़म एक स्थान के फायदे से दूसरे स्ठान पर पहुंचे हैं। मोहम्मद रिज़वान आठ स्थान के फायदे से 15वें और फखर ज़मान 17 स्थान के फायदे से 33वें स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के रसी वैन डर डुसेन तीन स्थान के फायदे से छठे, एडेन मार्करम 31 स्थान के फायदे से 34वें और जानेमन मलान 52 स्थान के फायदे से 73वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

गेंदबाजी रैंकिंग में पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी 11वें, फहीम अशरफ 12 स्थान के फायदे से 16वें, मोहम्मद नवाज़ चार स्थान के फायदे से 24वें और हारिस रउफ 43 स्थान के फायदे से 38वें स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के जॉर्ज लिंडे 29 स्थान के फायदे से 107वें स्थान पर हैं। नेपाल के संदीप लामिचाने आठ स्थान के फायदे से 77वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

टी20 अंतरराष्ट्रीय टॉप 10 बल्लेबाज

1 डेविड मलान इंग्लैंड 892

2 बाबर आज़म पाकिस्तान 844

3 आरोन फिंच ऑस्ट्रेलिया 830

4 डेवन कॉनवे न्यूजीलैंड 774

5 विराट कोहली भारत 762

6 रसी वैन डर डुसेन दक्षिण अफ्रीका 756

7 केएल राहुल भारत 743

8 ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया 694

9 मार्टिन गप्टिल न्यूजीलैंड 688

10 हज़रतुल्लाह ज़ज़ाई अफगानिस्तान 636

टी20 अंतरराष्ट्रीय टॉप 10 गेंदबाज

1 तबरेज़ शम्सी दक्षिण अफ्रीका 732

2 राशिद खान अफ़ग़ानिस्तान 719

3 एश्टन एगर ऑस्ट्रेलिया 702

4 आदिल रशीद इंग्लैंड 694

5 मुजीब उर रहमान अफ़ग़ानिस्तान 687

6 टिम साउदी न्यूजीलैंड 669

7 एडम ज़म्पा ऑस्ट्रेलिया 663

8 ईश सोढ़ी न्यूजीलैंड 640

9 लक्षण संदकन श्रीलंका 639

10 वानिन्दु हसरंगा श्रीलंका 623

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Be the first one to comment