T20 World Cup 2021 के सुपर 12 स्टेज के बाद आईसीसी ने हालिया टी20 रैंकिंग (ICC Ranking) जारी कर दी है। टीम रैंकिंग में इंग्लैंड पहले, पाकिस्तान दूसरे, भारत तीसरे और न्यूजीलैंड चौथे स्थान पर है।
बल्लेबाजी रैंकिंग में बाबर आज़म पहले स्थान पर मौजूद हैं वहीं डेविड मलान दूसरे स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्करम तीन स्थान के फायदे से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के ही रसी वैन डर डुसेन 6 स्थान के फायदे से 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं। भारत की तरफ से केएल राहुल तीन स्थान के फायदे से पांचवें और विराट कोहली तीन स्थान के नुकसान से आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। टॉप 10 के बाहर रोहित शर्मा आठ स्थान के फायदे से 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
गेंदबाजी रैंकिंग में वानिन्दु हसरंगा पहले स्थान पर कायम है, वहीं एडम ज़म्पा पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के ही जोश हेज़लवुड 11 स्थान के जबरदस्त फायदे से आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। न्यूजीलैंड के टिम साउदी तीन स्थान के फायदे से नौवें स्थान पर हैं। भारत की तरफ से टॉप गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 15वें स्थान पर हैं, वहीं भुवनेश्वर कुमार 25वें स्थान पर हैं। टी20 वर्ल्ड कप के आखिरी दो मैच में मैन ऑफ द मैच रहे रविंद्र जडेजा 87वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
ऑलराउंडर रैंकिंग में मोहम्मद नबी पहले स्थान पर हैं। श्रीलंका के वानिन्दु हसरंगा एक स्थान के फायदे से तीसरे, ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल तीन स्थान के फायदे से चौथे और मिचेल मार्श पांच स्थान के फायदे से नौवें स्थान पर हैं। एडेन मार्करम सात स्थान के फायदे से सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। भारत की तरफ से कोई भी खिलाड़ी टॉप 20 ऑलराउंडर में मौजूद नहीं है।