केएल राहुल को रैंकिंग में नुकसानइंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के बाद आईसीसी ने हालिया रैंकिंग जारी कर दी है। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में 2-1 से हराया, लेकिन अभी भी वह दूसरे स्थान पर ही हैं। हालाँकि इंग्लैंड को सीरीज जीतने के कारण तीन अंकों का फायदा हुआ है और पहले स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया (275, तीन अंकों का नुकसान) से अब वह सिर्फ चार अंक पीछे हैं। बल्लेबाजी रैंकिंग में इंग्लैंड के डेविड मलान चार स्थान के जबरदस्त फायदे से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं और इस वजह से पाकिस्तान के बाबर आज़म दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। डेविड मलान के टॉप पर पहुंचने के कारण भारत के केएल राहुल दो स्थान के नुकसान से चौथे और न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो एक स्थान के नुकसान से पांचवें स्थान पर चले गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच तीसरे और ग्लेन मैक्सवेल छठे स्थान पर कायम हैं। इंग्लैंड के इयोन मॉर्गन तीन स्थान के नुकसान से दसवें स्थान पर चले गए हैं और इस वजह से अफगानिस्तान के हज़रतुल्लाह ज़ज़ाई, वेस्टइंडीज के एविन लुईस और भारत के विराट कोहली को एक-एक स्थान का फायदा हुआ है।डेविड मलान नए नंबर एक बल्लेबाज टॉप 10 के बाहर इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो तीन स्थान के फायदे से 19वें और जोस बटलर 12 स्थान के जबरदस्त फायदे से 28वें स्थान पर पहुंच गए हैं।गेंदबाजों में राशिद खान पहले स्थान पर कायम हैं लेकिन टॉप 10 में कुछ बदलाव हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के एश्टन एगर तीसरे स्थान पर कायम हैं, वहीं एडम ज़म्पा दो स्थान के नुकसान से पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के आदिल रशीद दो स्थान के फायदे से सातवें एवं ऑस्ट्रेलिया के केन रिचर्डसन दो स्थान के फायदे से टॉप 10 में पहुंच गए हैं और फिलहाल दसवें स्थान पर हैं। टॉप 10 में एक भी भारतीय गेंदबाज शामिल नहीं है। टॉप 10 के बाहर ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क सात स्थान के फायदे से 18वें इंग्लैंड के मार्क वुड 41 स्थान के फायदे से 79वें स्थान पर पहुंच गए हैं।इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज में 2-1 से हराया ऑलराउंडरों की रैंकिंग में मोहम्मद नबी पहले स्थान पर कायम हैं, वहीं ग्लेन मैक्सवेल एक स्थान के फायदे से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। टॉप 10 में एसोसिएट टीमों के खिलाड़ियों का ज्यादा दबदबा है और कोई भी भारतीय खिलाड़ी इसमें शामिल नहीं है।आईसीसी टी20 रैंकिंग🥇 Australia are back on 🔝 🎆 pic.twitter.com/KRaAaeiZpX— ICC (@ICC) September 8, 2020🎉 Dawid Malan rises to No.1 🎉The England batsman, who topped the run-scoring charts in the #ENGvAUS series, has jumped four places on the @MRFWorldwide ICC Men's T20I Rankings 🔥 pic.twitter.com/rLvECHFigb— ICC (@ICC) September 9, 2020↗️ Adil Rashid 🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿↘️ Adam Zampa 🇦🇺Contrasting fortunes for the England and Australia leg-spinners in the latest @MRFWorldwide ICC Men's T20I Rankings for bowlers. pic.twitter.com/yfhYtTq0hI— ICC (@ICC) September 9, 2020Glenn Maxwell has displaced Sean Williams at No.2 on the @MRFWorldwide ICC Men's T20I Rankings for all-rounders 👏 pic.twitter.com/ZbrLzJslkp— ICC (@ICC) September 9, 2020यह भी पढ़ें - आईसीसी रैंकिंग: टेस्ट, वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय