ऑस्ट्रेलिया ने रोज बाउल साउथैम्प्टन में खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 मैच में इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए इंग्लैंड 6 विकेट खोकर 145 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस लक्ष्य को 5 विकेट खोकर 20वें ओवर में हासिल कर लिया। हालांकि इस हार के बावजूद 3 मैचों की सीरीज 2-1 से इंग्लैंड के नाम रही। मेजबान टीम ने पहले दो मुकाबले जीते थे।ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया जो बिल्कुल सही साबित हुआ। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज टॉम बैंटन सिर्फ 2 रन बनाकर दूसरे ही ओवर में आउट हो गए। इसके बाद 53 के स्कोर पर दूसरा झटका डेविड मलान के रूप में लगा जिन्होंने 21 रन बनाए। जॉनी बेयरेस्टो एक छोर पर टिके रहे और 44 गेंद पर 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 55 रनों की पारी खेली। मोईन अली ने 23 और जो डेनली ने 19 गेंद पर नाबाद 29 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम जैम्पा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।England finish on 6-145. Can Australia chase that down? #ENGvAUS scores: https://t.co/cUKZUE7cW9 pic.twitter.com/zFjoaJuVrV— cricket.com.au (@cricketcomau) September 8, 2020ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श और आरोन फिंच ने शानदार पारी खेलीलक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत अच्छी रही। मैथ्यू वेड और कप्तान आरोन फिंच की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 3.1 ओवर में 31 रनों की साझेदारी की। वेड ने 9 गेंद पर 14 रन बनाए और फिंच ने 26 गेंद पर 39 रनों की पारी खेली। मार्कस स्टोइनिस ने 18 गेंद पर 26 रन बनाए।हालांकि एक समय इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के 100 रन पर 5 विकेट चटका दिए थे और लग रहा था कि मैच फंस सकता है। लेकिन मिचेल मार्श ने 36 गेंद पर नाबाद 39 और एश्टन एगर ने 13 गेंद पर नाबाद 16 रनों की पारी खेलकर 19.3 ओवर में टीम को जीत दिला दी। आदिल रशीद ने इंग्लैंड के लिए 3 विकेट चटकाए। मिचेल मार्श को उनकी धुआंधार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया, जबकि जोस बटलर को 2 मैचों में 121 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।संक्षिप्त स्कोरइंग्लैंड - 145/6ऑस्ट्रेलिया - 146/5The Aussies will rue their missed opportunities in a T20 series loss but a deeper look at how the numbers stack up reveals some interesting trends #ENGvAUS | @joshschonhttps://t.co/JWtnV24iy8— cricket.com.au (@cricketcomau) September 9, 2020ये भी पढ़ें: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी आईपीएल के शुरुआती मैचों में नहीं ले पाएंगे हिस्सा