ICC latest T20I Rankings: बुधवार को आईसीसी ने अपनी ताजा टी20 रैंकिंग जारी की, जिसमें भारतीय बल्लेबाजों को जबरदस्त फ़ायदा हुआ है। दरअसल, टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में श्रीलंका (SL vs IND) का सूपड़ा साफ़ किया और कुछ भारतीय खिलाड़ियों को आईसीसी से इसका इनाम भी मिला है। टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल को जबरदस्त फ़ायदा मिला है।
यशस्वी जायसवाल ने बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान को छोड़ा पीछे
बाएं हाथ के युवा सलामी बल्लेबाज ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान को पीछे छोड़ते हुए चौथे स्थान पर कब्जा जमा लिया है। जायसवाल अब चौथे स्थान पर काबिज हो गए हैं। बाबर पांचवें और रिजवान छठे पायदान पर खिसक गए हैं। भारत की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव अभी भी दूसरे पायदान पर बरकरार हैं और ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड पहले स्थान पर कब्जा जमाए हुए हैं।
शुभमन गिल सीरीज में बढ़िया लय में नजर आए थे और उन्होंने 16 स्थानों की लम्बी छलांग लगाई है। गिल अब 21वें पायदान पर पहुंच गए हैं। उनके 613 अंक हैं। श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे।
निसंका को 11 स्थान आगे बढ़ते हुए अब 17वें पायदान पर पहुंच गए हैं। कुसल मेंडिस को दो स्थान का फ़ायदा मिला है। वह 21वें से 19वें नंबर पर काबिज हो गए हैं।
रवि बिश्नोई की टॉप-10 में हुई एंट्री
युवा स्पिनर रवि बिश्नोई ने सीरीज में श्रीलंकाई बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था। बिश्नोई अब गेंदबाजों की टी20 रैंकिंग में टॉप-10 में अपनी जगह बनाने में बनाने में कामयाब हो गए हैं। उन्हें 8 स्थानों का फ़ायदा मिला है। अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान चौथे से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। वनिंदू हसरंगा तीसरे से चौथे स्थान पर खिसक गए हैं।
भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी टी20 रैंकिंग में सुधार देखने को मिला है। बाएं हाथ का गेंदबाज अब 19वें स्थान पर काबिज हो गया है, वह चार स्थान आगे बढ़े हैं। वॉशिंगटन सुंदर को छह स्थानों की छलांग लगाई है। मोहम्मद सिराज 47वें स्थान पर पहुंच गए हैं, उन्हें 37 स्थानों का फ़ायदा मिला है। मथीशा पथिराना 13 पायदान की छलांग लगाकर 77वें स्थान पर पहुंच गए हैं।