ICC टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग: रविन्द्र जडेजा पहले स्थान पर बरकरार, कुलदीप यादव को जबरदस्त फायदा

श्रीलंका-भारत तीसरे पल्लेकेले टेस्ट के बाद आईसीसी ने हालिया रैंकिंग जारी की है। गेंदबाजों की रैंकिंग में रविन्द्र जडेजा पहले स्थान पर बरकरार हैं, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में नहीं खेलने के कारण ऑलराउंडरों की रैंकिंग में वो पहले स्थान से दूसरे स्थान पर खिसक गये हैं। शाकिब अल हसन फिर से टॉप ऑलराउंडर बन गए हैं। टॉप 10 गेंदबाजों में कोई बदलाव नहीं हुआ है और भारत से जडेजा के अलावा रविचन्द्रन अश्विन तीसरे स्थान पर हैं। टॉप 10 के बाहर मोहम्मद शमी एक स्थान के फायदे से 19वें और उमेश यादव एक स्थान के फायदे से 21वें स्थान पर हैं। कुलदीप यादव ने अपने दूसरे टेस्ट में भी सभी को प्रभावित किया और 29 स्थानों के जबरदस्त फायदे से 58वें स्थान पर पहुंच गए हैं। हार्दिक पांड्या को भी सात स्थानों का फायदा हुआ है और अब वो 89वें स्थान पर हैं। श्रीलंका से लक्षण संदकन को 16 स्थान का फायदा हुआ है और अब वो 57वें स्थान पर हैं। रंगना हेराथ पांचवें, दिलरुवान परेरा 26वें, नुवान प्रदीप 30वें और मलिंडा पुष्पकुमारा 95वें स्थान पर हैं। ऑलराउंडरों की रैंकिंग में अश्विन तीसरे स्थान पर बरकरार हैं। श्रीलंका के दिलरुवान परेरा टॉप 10 से बाहर गये हैं। इंग्लैंड के सबसे ज्यादा तीन खिलाड़ी टॉप 10 में शामिल हैं। टॉप 10 गेंदबाज:

रैंक गेंदबाज देश रेटिंग
1 रविंद्र जडेजा भारत 884
2 जेम्स एंडरसन इंग्लैंड 860
3 रविचंद्रन अश्विन भारत 852
4 जोश हेज़लवुड ऑस्ट्रेलिया 826
5 रंगना हेराथ श्रीलंका 809
6 कगिसो रबाडा दक्षिण अफ्रीका 785
7 स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड 775
8 डेल स्टेन दक्षिण अफ्रीका 763
9 वर्नन फिलैंडर दक्षिण अफ्रीका 751
10 नील वैगनर न्यूजीलैंड 745
Edited by Staff Editor