ICC टेस्ट रैंकिंग: रविन्द्र जडेजा को पीछे छोड़कर जेम्स एंडरसन बने नए नंबर एक गेंदबाज

इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच हुए तीसरे टेस्ट के बाद आईसीसी ने हालिया रैंकिंग जारी कर दी है। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड के दिग्गज जेम्स एंडरसन ने शानदार गेंदबाजी की और 19 विकेटों के साथ मैन ऑफ़ द सीरीज रहे। इस दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 500 विकेट भी पूरे किये और रैंकिंग में भी उन्हें जबरदस्त फायदा हुआ है। लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में एंडरसन ने 7 विकेट लिए और रैंकिंग में उन्हें 28 अंक प्राप्त हुए और अब वो रविन्द्र जडेजा की जगह नए नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं। आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में 35 वर्षीय जेम्स एंडरसन टॉप पर पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज़ खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले उम्रदराज़ गेंदबाजों में 2006 में ग्लेन मैक्ग्रा और 2009 में मुथैया मुरलीधरन टॉप पर पहुंचे थे। एंडरसन के टॉप पर आने से रविन्द्र जडेजा दूसरे स्थान पर चले गए हैं। इसके अलावा स्टुअर्ट ब्रॉड टॉप 10 से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह न्यूजीलैंड के नील वैगनर फिर से टॉप 10 में आ गये हैं। भारत से रविचंद्रन अश्विन तीसरे स्थान पर कायम हैं। टॉप 10 के बाहर वेस्टइंडीज के कीमार रोच चार स्थान के फायदे से 24वें और कप्तान जेसन होल्डर तीन स्थान के फायदे से 33वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड की तरफ से मोइन अली एक स्थान के फायदे से 19वें, बेन स्टोक्स दो स्थान के फायदे से 21वें और टोबी रोलैंड-जोन्स एक स्थान के फायदे से 41वें स्थान पर पहुँच गए हैं। बल्लेबाजों की रैंकिंग में इंग्लैंड के एलिस्टेयर कुक टॉप 10 से बाहर हो गए हैं और अजिंक्य रहाणे फिर से टॉप 10 में वापस आ गये हैं। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ टॉप पर बरकरार हैं और कुक के बाहर होने से हाशिम अमला और केएल राहुल को एक-एक स्थान का फायदा मिला है। टॉप 10 के बाहर बेन स्टोक्स चार स्थान के फायदे से 20वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वेस्टइंडीज से शाई होप 11 स्थान के फायदे से 30वें और किरन पॉवेल 18 स्थान के फायदे से 68वें स्थान पर पहुंच गए हैं। ऑलराउंडरों की रैंकिंग में बेन स्टोक्स एक स्थान के फायदे से चौथे स्थान पर पहुंच गये हैं और इस वजह से मोइन अली को एक स्थान का नुकसान हुआ है। शाकिब अल हसन पहले स्थान पर बरकरार हैं। भारत से रविन्द्र जडेजा दूसरे और रविचंद्रन अश्विन तीसरे स्थान पर हैं। इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया और इस कारण से रैंकिंग में दोनों टीमों के स्थानों और अंकों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इंग्लैंड 105 अंकों के साथ तीसरे और वेस्टइंडीज 75 अंकों के साथ आठवें स्थान ओअर मौजूद हैं। टीम रैंकिंग:

रैंक टीम अंक
1 भारत 125
2 दक्षिण अफ़्रीका 110
3 इंग्लैंड 105
4 न्यूजीलैंड 97
5 ऑस्ट्रेलिया 97
6 पाकिस्तान 93
7 श्रीलंका 90
8 वेस्टइंडीज 75
9 बांग्लादेश 74

नोट: ज़िम्बाब्वे की टीम रैंकिंग में 10वें स्थान पर हैं और उनके पास कोई अंक नहीं है टॉप 10 बल्लेबाज:

रैंक बल्लेबाज देश रेटिंग
1 स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया 936
2 जो रूट इंग्लैंड 889
3 केन विलियमसन न्यूजीलैंड 880
4 चेतेश्वर पुजारा भारत 876
5 डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 807
6 विराट कोहली भारत 806
7 अजहर अली पाकिस्तान 769
8 हाशिम अमला दक्षिण अफ्रीका 764
9 केएल राहुल भारत 761
10 अजिंक्य रहाणे भारत 760

टॉप 10 गेंदबाज:

रैंक गेंदबाज देश रेटिंग
1 जेम्स एंडरसन इंग्लैंड 896
2 रविंद्र जडेजा भारत 884
3 रविचंद्रन अश्विन भारत 852
4 रंगना हेराथ श्रीलंका 809
5 जोश हेज़लवुड ऑस्ट्रेलिया 794
6 कगिसो रबाडा दक्षिण अफ्रीका 785
7 डेल स्टेन दक्षिण अफ्रीका 763
8 नाथन लायन ऑस्ट्रेलिया 752
9 वर्नन फिलैंडर दक्षिण अफ्रीका 751
10 नील वैगनर न्यूजीलैंड 745