आईसीसी टेस्ट रैंकिंग: विराट कोहली को बड़ा नुकसान, अजिंक्य रहाणे और जसप्रीत बुमराह को जबरदस्त फायदा

विराट कोहली
विराट कोहली

वेस्टइंडीज और भारत के बीच जमैका में खेले गए दूसरे टेस्ट के बाद आईसीसी ने हालिया रैंकिंग जारी कर दी है। टीम रैंकिंग में भारत को सीरीज जीतने के कारण दो अंकों का फायदा हुआ और वह 115 अंकों के साथ टॉप पर है। वेस्टइंडीज (80 अंक) दो अंकों के नुकसान के साथ आठवें स्थान पर कायम है।

बल्लेबाजी रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली एक स्थान के नुकसान से दूसरे स्थान पर खिसक गए और इस वजह से स्टीव स्मिथ नए नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं। भारत के अजिंक्य रहाणे चार स्थान के फायदे से टॉप 10 में सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। रहाणे के फायदे से टॉम लैथम, दिमुथ करुणारत्ने और एडेन मार्कराम को एक-एक स्थान का नुकसान हुआ, वहीं क्विंटन डी कॉक टॉप 10 से बाहर हो गए।

हनुमा विहारी
हनुमा विहारी

टॉप 10 के बाहर भारत के हनुमा विहारी 40 स्थान के जबरदस्त फायदे से 30वें स्थान पर पहुंच गए हैं। विहारी ें दूसरे टेस्ट में शतक और अर्धशतक लगाया एवं मैन ऑफ़ द मैच भी चुने गए। वेस्टइंडीज के शिमरोन हेटमायर एक स्थान के फायदे से 48वें और जर्मेन ब्लैकवुड 71वें स्थान पर हैं।

गेंदबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस पहले स्थान पर कायम हैं। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह को चार स्थान का जबरदस्त फायदा हुआ और वह तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर सात स्थान के फायदे से टॉप 10 में पहुंच गए और फ़िलहाल चौथे स्थान पर हैं। बुमराह और होल्डर के फायदे से वर्नन फिलैंडर, ट्रेंट बोल्ट और नील वैगनर को दो-दो और केमार रोच एवं मोहम्मद अब्बास को एक-एक स्थान का नुकसान हुआ। रविचंद्रन अश्विन के बाद अब रविंद्र जडेजा भी टॉप 10 गेंदबाजों की लिस्ट से बाहर हो गए हैं।

जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह

रविंद्र जडेजा 11वें और अश्विन 14वें स्थान पर हैं। इसके अलावा भारत की तरफ से मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा एक-एक स्थान के फायदे से 18वें और 20वें स्थान पर हैं। हनुमा विहारी गेंदबाजों की लिस्ट में 100वें स्थान पर हैं।

ऑलराउंडरों की रैंकिंग में जेसन होल्डर पहले और रविंद्र जडेजा चौथे स्थान पर कायम हैं। अश्विन एक स्थान के नुकसान से सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

टॉप 10 बल्लेबाज

1 स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया 904

2 विराट कोहली भारत 903

3 केन विलियमसन न्यूजीलैंड 878

4 चेतेश्वर पुजारा भारत 825

5 हेनरी निकोल्स न्यूजीलैंड 749

6 जो रूट इंग्लैंड 726

7 अजिंक्य रहाणे भारत 725

8 टॉम लैथम न्यूजीलैंड 724

9 दिमुथ करुणारत्ने श्रीलंका 723

10 एडेन मार्कराम दक्षिण अफ्रीका 719

टॉप 10 गेंदबाज

1 पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया 908

2 कगिसो रबाडा दक्षिण अफ्रीका 851

3 जसप्रीत बुमराह भारत 835

4 जेम्स एंडरसन इंग्लैंड 814

5 जेसन होल्डर वेस्टइंडीज 814

6 वर्नन फिलैंडर दक्षिण अफ्रीका 813

7 ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड 795

8 नील वैगनर न्यूजीलैंड 785

9 केमार रोच वेस्टइंडीज 780

10 मोहम्मद अब्बास पाकिस्तान 770

आईसीसी रैंकिंग की सभी हालिया जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़