आईसीसी टेस्ट रैंकिंग: ऋषभ पंत को जबरदस्त फायदा, चेतेश्वर पुजारा टॉप तीन बल्लेबाजों में शामिल

Enter caption

ऑस्ट्रेलिया-भारत चौथे और दक्षिण अफ्रीका-पाकिस्तान दूसरे टेस्ट के बाद आईसीसी ने हालिया रैंकिंग जारी कर दी है। टेस्ट टीम रैंकिंग में भारत को जीतने के बावजूद एक भी अंक का फायदा नहीं हुआ और वह अभी भी 116 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया 101 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है और उन्हें सीरीज हारने के कारण एक अंक का नुकसान हुआ है।

बल्लेबाजी रैंकिंग में चेतेश्वर पुजारा टॉप तीन में पहुंच गए हैं, वहीं ऋषभ पंत भी जबरदस्त छलांग लगाते हुए टॉप 20 में पहुंच गए हैं। गेंदबाजी में कुलदीप यादव को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है, वहीं रविंद्र जडेजा फिर से टॉप 5 में पहुंच गए हैं। ऋषभ पंत 21 स्थान के फायदे से 673 अंकों के साथ 17वें स्थान पर हैं और उन्होंने किसी विकेटकीपर बल्लेबाज की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग का रिकॉर्ड बनाया। अंकों के मामले में इससे पिछला रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी (662 अंक) का था, वहीं रेटिंग के हिसाब से पंत ने फारूख इंजीनियर (जनवरी 1973) की बराबरी की।

Enter caption

बल्लेबाजी रैंकिंग में विराट कोहली अभी भी टॉप पर हैं, वहीं सिडनी टेस्ट में मैन ऑफ़ द मैच रहे चेतेश्वर पुजारा एक स्थान के फायदे से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। टॉप 10 में इसके अलावा एक बदलाव हुआ है और दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्कराम सात स्थान के फायदे से 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं और अज़हर अली टॉप 10 से बाहर हो गए हैं।

टॉप 10 के बाहर भारत की तरफ से ऋषभ पंत 21 स्थान के जबरदस्त फायदे से 17वें, रविंद्र जडेजा 6 स्थान के फायदे से 57वें और मयंक अग्रवाल 5 स्थान के फायदे से 62वें स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के मार्कस हैरिस 21 स्थान के फायदे से 69वें स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसी 6 स्थान के फायदे से 16वें और टेम्बा बवुमा पांच स्थान के फायदे से 26वें स्थान पर हैं। पाकिस्तान के असद शफ़ीक़ पांच स्थान के फायदे से 24वें, बाबर आज़म दो स्थान के फायदे से 25वें, सरफ़राज़ अहमद पांच स्थान के फायदे से 37वें और शान मसूद 22 स्थान के फायदे से 65वें स्थान पर हैं।

Enter caption

गेंदबाजों में कगिसो रबाडा पहले स्थान पर कायम हैं। रविंद्र जडेजा एक स्थान के फायदे से पांचवें और रविचंद्रन अश्विन एक स्थान के नुकसान से नौवें स्थान पर हैं। पाकिस्तान के मोहम्मद अब्बास एक स्थान के नुकसान से छठे और दक्षिण अफ्रीका के वर्नन फिलैंडर एक स्थान के फायदे से संयुक्त तीसरे स्थान पर हैं।

टॉप 10 के बाहर भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह 16वें, मोहम्मद शमी एक स्थान के फायदे से 22वें और कुलदीप यादव सात स्थान के फायदे से 45वें स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के नाथन लायन एक स्थान के फायदे से 13वें स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के डुआने ओलिवियर चार स्थान के फायदे से 32वें और पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी 13 स्थान के फायदे से 60वें स्थान पर हैं।

ऑलराउंडरों की रैंकिंग में शाकिब अल हसन पहले स्थान पर कायम हैं। भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा एक स्थान के फायदे से दूसरे और रविचंद्रन अश्विन छठे स्थान पर मौजूद हैं।

टॉप-10 बल्लेबाज

1 विराट कोहली भारत 922

2 केन विलियमसन न्यूजीलैंड 897

3 चेतेश्वर पुजारा भारत 881

4 स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया 874

5 जो रूट इंग्लैंड 807

6 डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 772

7 हेनरी निकोल्स न्यूजीलैंड 763

8 डीन एल्गर दक्षिण अफ्रीका 727

9 दिमुथ करुनारत्ने श्रीलंका 715

10 एडेन मार्कराम दक्षिण अफ्रीका 698

टॉप-10 गेंदबाज

1 कगिसो रबाडा दक्षिण अफ्रीका 893

2 जेम्स एंडरसन इंग्लैंड 874

3 पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया 804

4 वर्नन फिलैंडर दक्षिण अफ्रीका 804

5 रविंद्र जडेजा भारत 794

6 मोहम्मद अब्बास पाकिस्तान 789

7 ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड 771

8 टिम साउदी न्यूजीलैंड 767

9 रविचंद्रन अश्विन भारत 763

10 जेसन होल्डर वेस्टइंडीज 751

आईसीसी रैंकिंग की सभी हालिया जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications