इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट के बाद आईसीसी ने हालिया रैंकिंग जारी कर दी है। पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 9 विकेट से बुरी तरह हराया और इसका फायदा रैंकिंग में उनके खिलाड़ियों को भी मिला। टेस्ट में आठ विकेट लेकर मैन ऑफ़ द मैच बने मोहम्मद अब्बास टॉप 20 गेंदबाजों में पहुंच गए हैं, वहीं बल्लेबाजों में हैरिस सोहेल और बाबर आज़म को फायदा हुआ है।
बल्लेबाजों के टॉप 10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है और स्टीव स्मिथ अभी भी पहले और विराट कोहली दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने अपना तीसरा स्थान बरकरार रखा है। टॉप 10 के बाहर पाकिस्तान के अजहर अली 12वें, असद शफीक 6 स्थान के फायदे से 26वें, सरफ़राज़ अहमद 4 स्थान के नुकसान से 41वें, हैरिस सोहेल 13 स्थान के फायदे से 80वें और बाबर आज़म 14 स्थान के फायदे से 86वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
इंग्लैंड की तरफ से टॉप 10 के बाहर एलिस्टेयर कुक एक स्थान के फायदे से 15वें, जॉनी बैर्स्टो 16वें, बेन स्टोक्स 31वें, मार्क स्टोनमैन 72वें, जोस बटलर 83वें और डॉमिनिक बेस 116वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
गेंदबाजों के टॉप 10 में भी कोई बदलाव नहीं है और कगिसो रबाडा अभी भी पहले स्थान पर हैं। इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा है। टॉप 10 के बाहर पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद अब्बास 9 स्थान के फायदे से 20वें, मोहम्मद आमिर 5 स्थान के फायदे से 32वें, हसन अली 26 स्थान के फायदे से 61वें, हैरिस सोहेल दो स्थान के नुकसान से 83वें और शादाब खान 8 स्थान के फायदे से 96वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
इंग्लैंड की तरफ से टॉप 10 के बाहर स्टुअर्ट ब्रॉड 14वें, बेन स्टोक्स 30वें, क्रिस वोक्स 35वें, मार्क वुड 62वें, जो रूट 91वें और लॉर्ड्स में डेब्यू करने वाले डॉमिनिक बेस 134वें स्थान पर हैं।
ऑलराउंडरों के टॉप 10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है और शाकिब अल हसन अभी भी पहले स्थान पर हैं। इंग्लैंड से बेन स्टोक्स पांचवें और मोइन अली छठे स्थान पर मौजूद हैं।
टॉप 10 बल्लेबाज: