रोहित शर्मा को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में जबरदस्त फायदा, ऋषभ पंत टॉप 10 के करीब

रोहित शर्मा ( Photo - BCCI )
रोहित शर्मा ( Photo - BCCI )

आईसीसी ने भारत-इंग्लैंड और बांग्लादेश-वेस्टइंडीज टेस्ट के बाद हालिया टेस्ट रैंकिंग (ICC Ranking) जारी कर दी है। टीम रैंकिंग में वेस्टइंडीज (80, आठवां स्थान) को 2-0 से सीरीज जीतने के कारण फायदा हुआ, वहीं बांग्लादेश (51, नौवां स्थान) को काफी अंकों का नुकसान हुआ। बल्लेबाजी रैंकिंग में रोहित शर्मा और गेंदबाजी रैंकिंग में अक्षर पटेल को जबरदस्त फायदा हुआ है।

बल्लेबाजी में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन पहले और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ दूसरे स्थान पर कायम हैं। इंग्लैंड के जो रुट को दूसरे टेस्ट में फ्लॉप होने के कारण एक स्थान का नुकसान हुआ और वह अब चौथे स्थान पर हैं। रुट के नुकसान के कारण मार्नस लैबुशेन तीसरे स्थान पर चले गए हैं। टॉप 10 में विराट कोहली पांचवें, चेतेश्वर पुजारा एक स्थान के नुकसान से आठवें और बेन स्टोक्स एक स्थान के नुकसान से दसवें स्थान पर हैं।

टॉप 10 के बाहर भारत की तरफ से ऋषभ पंत दो स्थान के फायदे से 11वें, अजिंक्य रहाणे एक स्थान के नुकसान से 12वें, रोहित शर्मा नौ स्थान के फायदे से 14वें और रविचंद्रन अश्विन 14 स्थान के फायदे से 81वें स्थान पर हैं। शुभमन गिल 12 स्थान के नुकसान से 52वें स्थान पर चले गए हैं।

बांग्लादेश के तमीम इक़बाल पांच स्थान के फायदे से 32वें और लिटन दास 11 स्थान के फायदे से 54वें स्थान पर हैं। वेस्टइंडीज के एनक्रूमाह बोनर 25 स्थान के फायदे से 63वें, काइल मेयर्स 6 स्थान के फायदे से 64वें और जोशुआ डा सिल्वा 33 स्थान के फायदे से 78वें स्थान पर हैं।

गेंदबाजी रैंकिंग में पैट कमिंस पहले स्थान पर हैं, वहीं नील वैगनर दो स्थान के फायदे से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। जेम्स एंडरसन तीसरे स्थान पर कायम हैं सुर स्टुअर्ट ब्रॉड चार स्थान के नुकसान से छठे स्थान पर चले गए हैं। रविचंद्रन अश्विन सातवें स्थान पर ही हैं, लेकिन उन्हें दूसरे टेस्ट के बाद 33 अंकों का फायदा हुआ। जसप्रीत बुमराह आठवें स्थान पर कायम हैं।

Enter caption
अक्षर पटेल

टॉप 10 के बाहर कुलदीप यादव ने 50वें स्थान पर वापसी की और अक्षर पटेल ने 68वें स्थान पर रैंकिंग में प्रवेश किया है। इंग्लैंड के जैक लीच 6 स्थान के फायदे से 31वें और ओली स्टोन 29 स्थान के फायदे से 72वें स्थान पर हैं। मोईन अली भी 31वें स्थान पर मौजूद हैं। बांग्लादेश के तैजुल इस्लाम पांच स्थान के फायदे से 22वें और वेस्टइंडीज के रहकीम कॉर्नवॉल 16 स्थान के फायदे से 49वें एवं जोमेल वैरिकन तीन स्थान के फायदे से 59वें स्थान पर हैं।

ऑलराउंडर रैंकिंग में बेन स्टोक्स दो स्थान के नुकसान से तीसरे स्थान पर चले गए हैं और इस वजह से जेसन होल्डर पहले और रविंद्र जडेजा दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले रविचंद्रन अश्विन एक स्थान के फायदे से पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन चौथे और इंग्लैंड के क्रिस वोक्स एक स्थान के नुकसान से दसवें स्थान पर हैं।

यह भी पढ़ें - आईसीसी रैंकिंग: टेस्ट, वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय

Quick Links