ICC रैंकिंग में रोहित शर्मा को जबरदस्त फायदा, अश्विन और रविंद्र जडेजा की भी लंबी छलांग

Rohit Sharma ICC Ranking (Photo - BCCI)
Rohit Sharma ICC Ranking (Photo - BCCI)

आईसीसी ने हालिया साप्ताहिक रैंकिंग (ICC Ranking) अपडेट कर दी है। पिछले हफ्ते भारत - ऑस्ट्रेलिया पहला और ज़िम्बाब्वे - वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट खेला गया। इन दोनों मैचों के अलावा ज़िम्बाब्वे - वेस्टइंडीज पहले टेस्ट के प्रदर्शन को भी रैंकिंग में जगह दी गई है।

बल्लेबाजी रैंकिंग में रोहित शर्मा को नागपुर टेस्ट में शानदार शतक लगाने के बाद दो स्थान का फायदा हुआ और वह आठवें स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर 6 स्थान के नुकसान से 20वें और उस्मान ख्वाजा दो स्थान के नुकसान से 10वें स्थान पर खिसक गए हैं। वेस्टइंडीज़ के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट चार स्थान के फायदे से 21वें और तेजनारायण चंद्रपॉल 28 स्थान के जबरदस्त फायदे से 58वें स्थान पर हैं।

ICC Test Ranking
ICC Test Ranking

गेंदबाजी रैंकिंग में रविचंद्रन अश्विन एक स्थान के फायदे से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं और पहले स्थान पर मौजूद पैट कमिंस से सिर्फ 21 पॉइंट पीछे हैं। नागपुर टेस्ट में 7 विकेट लेने वाले रविंद्र जडेजा को भी फायदा हुआ है और वह 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वेस्टइंडीज के गुडाकेश मोती ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ दो टेस्ट में 19 विकेट लिए और वह 77 स्थान के जबरदस्त फायदे से 46वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

ऑलराउंडर रैंकिंग में रविंद्र जडेजा पहले और रविचंद्रन अश्विन दूसरे स्थान पर हैं, वहीं अक्षर पटेल 6 स्थान के फायदे से सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

T20 World Cup से महिला टी20 रैंकिंग में बदलाव

ICC Women's T20 World Cup South Africa 2023
ICC Women's T20 World Cup South Africa 2023

महिला टी20 वर्ल्ड कप के पहले हफ्ते के मैचों से रैंकिंग में बदलाव हुए हैं। बल्लेबाजी में भारत की तरफ से जेमिमा रॉड्रिग्स दो स्थान के फायदे से 11वें और ऋचा घोष 6 स्थान के फायदे से 36वें स्थान पर हैं। टॉप 10 में भारत की स्मृति मंधाना तीसरे और शैफाली वर्मा 10वें स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हिली दो स्थान के फायदे से सातवें और एलिस पेरी चार स्थान के फायदे से 25वें स्थान पर हैं। श्रीलंका की चमारी अट्टापट्टू एक स्थान के फायदे से नौवें और हर्षिता समरविक्रमा नौ स्थान के फ़ायदे से 43वें स्थान पर हैं। वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज चार स्थान के फायदे से 18वें, आयरलैंड की गेबी लुईस दो स्थान के फायदे से 22वें, पाकिस्तान की बिस्माह मारूफ तीन स्थान के फायदे से 30वें, दक्षिण अफ्रीका की क्लो ट्रायन तीन स्थान के फायदे से 37वें और इंग्लैंड की एलिस कैप्सी 13 स्थान के फायदे से 38वें स्थान पर हैं।

गेंदबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की एश्ली गार्डनर सात स्थान के फायदे से छठे स्थान पर पहुंच गई हैं। इंग्लैंड की साराह ग्लेन एक स्थान के फायदे से तीसरे स्थान पर हैं। श्रीलंका की इनोका रणवीरा 11 स्थान एक फायदे से 10वें स्थान पर हैं।

टॉप 10 में भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा चौथे और स्नेह राणा सातवें स्थान पर हैं। टॉप 10 से बाहर रेणुका सिंह 12वें और राधा यादव 27वें स्थान पर हैं।

Quick Links

Edited by Prashant