भारतीय बल्लेबाज ने हासिल की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट रैंकिंग, रविचंद्रन अश्विन को भी हुआ फायदा 

श्रेयस अय्यर और आर अश्विन को बांग्लादेश के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन का फायदा मिला है
श्रेयस अय्यर और आर अश्विन को बांग्लादेश के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन का फायदा मिला है

आईसीसी ने रैंकिंग (ICC Ranking) का साप्ताहिक अपडेट जारी कर दिया है। इस अपडेट में बांग्लादेश और भारत के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच शामिल है। दोनों ही टीमों के कुछ खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन का फायदा हुआ है और रैंकिंग में सुधार भी देखने को मिला है।

बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारत के श्रेयस 10 स्थान के फायदे से अपने करियर का सर्वश्रष्ठ स्थान हासिल करते हुए 16वें स्थान पर पहुँच गए हैं। अय्यर ने मैच की पहली पारी में 87 और दूसरी पारी में नाबाद 29 रनों की अहम पारी खेली थी। वहीं रविचंद्रन अश्विन भी तीन स्थान के फायदे से 84वें स्थान पर पहुँच गए हैं। अश्विन ने दूसरी पारी में नाबाद 42 रन बनाते हुए भारत की जीत में अहम रोल अदा किया था। बांग्लादेश के लिटन दास दो स्थान के फायदे से करियर के सर्वश्रेष्ठ 12वें, मोमिनुल हक़ पांच स्थान के फायदे से 68वें, ज़ाकिर हसन सात स्थान के फायदे से संयुक्त रूप से 70वें और नुरुल हसन पांच स्थान के फायदे से 93वें स्थान पर हैं।

गेंदबाजों में भारत के रविचंद्रन अश्विन एक स्थान के फायदे से संयुक्त रूप से जसप्रीत बुमराह के साथ चौथे, उमेश यादव पांच स्थान के फायदे से 33वें स्थान पर पहुँच गए हैं। बांग्लादेश के तैजुल इस्लाम दो स्थान के फायदे से 28वें, मेहदी हसन मिराज दो स्थान के फायदे से 29वें और कप्तान शाकिब अल हसन एक स्थान के फायदे से 32वें स्थान पर हैं।

ऑलराउंडर्स में रविचंद्रन अश्विन दूसरे स्थान पर बरकरार हैं। टॉप पर रविंद्र जडेजा 369 रेटिंग पॉइंट्स के साथ कायम हैं, वहीं अश्विन के 343 रेटिंग पॉइंट्स हैं। वहीं उमेश यादव भी तीन स्थान स्थान के फायदे से 48वें स्थान पर पहुँच गए हैं।

एश्ली गार्डनर को भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन का फायदा मिला है
एश्ली गार्डनर को भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन का फायदा मिला है

ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एश्ली गार्डनर को भारत के खिलाफ अंतिम मैच में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है और वह तीन स्थान के फायदे से पहले स्थान पर पहुंच गई हैं। न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन दूसरे, भारत की दीप्ति शर्मा तीसरे और वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज चौथे स्थान पर हैं।

बल्लेबाजों की टी20 रैंकिंग में एश्ली गार्डनर दो स्थान के फायदे से करियर का सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल करते हुए सातवें स्थान पर पहुँच गई हैं। श्रीलंका की चमारी अट्टापट्टू ने भी टॉप 10 में जगह बना ली है। टॉप 10 के बाहर भारत की जेमिमा रॉड्रिग्स दो स्थान के नुकसान से 12वें, दीप्ति शर्मा तीन स्थान के फायदे से 29वें और ऋचा घोष एक स्थान के फायदे से 39वें स्थान पर पहुँच गई हैं। हरलीन देओल को भी 26 स्थान का फायदा हुआ है और वो टॉप 100 के करीब हैं। इंग्लैंड की नताली सीवर एक स्थान के फायदे से 15वें स्थान पर हैं।

गेंदबाजों की रैंकिंग में एश्ली गार्डनर तीन स्थान के फायदे से करियर का सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल करते हुए 14वें, दक्षिण अफ्रीका की शबनिम इस्माइल एक स्थान के फायदे से पांचवें स्थान पर पहुँच गई हैं। इंग्लैंड की फ्रेया डेविस 23 स्थान के फायदे से 26वें और इस्सी वोंग 25 स्थान के फायदे से 77वें, ऑस्ट्रेलिया की डार्सी ब्राउन छह स्थान के फायदे से संयुक्त रूप से 33वें और वेस्टइंडीज की करिश्मा रामहैरक पांच स्थान के फायदे से 80वें स्थान पर पहुँच गई हैं।

आईसीसी रैंकिंग

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now