विराट कोहली की टॉप 10 में जबरदस्त वापसी, आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में हुए बड़े बदलाव

South Africa v India - 1st Test
Virat Kohli - ICC Ranking Top 10

आईसीसी ने हालिया रैंकिंग (ICC Ranking) अपडेट कर दी है। पिछले हफ्ते भारत-दक्षिण अफ्रीका पहला और ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान दूसरा टेस्ट खेला गया। इसके अलावा टी20 अंतरराष्ट्रीय में न्यूजीलैंड-बांग्लादेश और यूएई-अफगानिस्तान सीरीज खेली गई। टेस्ट, वनडे और टी20 रैंकिंग में भारतीय टीम पहले स्थान पर कायम है।

टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में न्यूजीलैंड के केन विलियमसन पहले स्थान पर कायम हैं, वहीं भारत की तरफ से विराट कोहली की टॉप 10 में वापसी हुई है और वह चार स्थान के फायदे से नौवें स्थान पर हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टॉप 10 के बाहर 4 स्थान के नुकसान से 14वें स्थान पर पहुंच गये हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाज़ा (एक स्थान) एवं ट्रैविस हेड (चार स्थान) और पाकिस्तान के बाबर आज़म (एक स्थान) के नुकसान से न्यूजीलैंड के डैरिल मिचेल तीन स्थान के फायदे से चौथे स्थान पहुंच गये हैं। ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लैबुशेन एक स्थान के फायदे से सातवें स्थान पर हैं।

टॉप 10 के बाहर दक्षिण अफ्रीका के डीन एल्गर 19 स्थान के जबरदस्त फायदे से 17वें और केएल राहुल 11 स्थान के फायदे से 51वें स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एलेक्स कैरी चार स्थान के फायदे से 41वें और मिचेल मार्श 16 स्थान के फायदे से 52वें स्थान पर हैं। पाकिस्तान के सऊद शकील एक स्थान के फायदे से 13वें, अब्दुल्लाह शफीक तीन स्थान के फायदे से 21वें और मोहम्मद रिज़वान चार स्थान के फायदे से 27वें स्थान पर हैं।

गेंदबाजी रैंकिंग में भारत के रविचंद्रन अश्विन पहले, दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा दूसरे और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस तीसरे स्थान पर कायम हैं। जसप्रीत बुमराह ने पांचवें स्थान पर रैंकिंग में वापसी की है, वहीं रविंद्र जडेजा चौथे स्थान पर बने हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के नाथन लायन 5 स्थान के नुकसान से 10वें स्थान पर हैं, वहीं जोश हेज़लवुड एक स्थान के नुकसान से टॉप 10 के बाहर 11वें स्थान पर पहुंच गये हैं।

टॉप 10 के बाहर दक्षिण अफ्रीका के मार्को यानसेन 3 स्थान के फायदे से 22वें और पाकिस्तान के आमिर जमाल 17 स्थान के फायदे से 57वें स्थान पर हैं। ऑलराउंडर रैंकिंग में रविंद्र जडेजा पहले और अश्विन दूसरे स्थान पर कायम हैं। इसके अलावा मार्को यानसेन 5 स्थान के बड़े फायदे से टॉप 10 में आठवें स्थान पर पहुंच गये हैं, वहीं मिचेल स्टार्क 2 स्थान के नुकसान से 10वें स्थान पर खिसक गये हैं।

Mitchell Santner T20I Ranking
Mitchell Santner T20I Ranking

टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग के टॉप 10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है और सूर्यकुमार यादव पहले स्थान पर कायम हैं। टॉप 10 के बाहर अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज़ दो स्थान के फायदे से 21वें और इब्राहिम जादरान 14 स्थान के फायदे से 33वें स्थान पर हैं। बांग्लादेश के नजमुल होसैन शंटो दो स्थान के फायदे से 32वें, यूएई के वृत्य अरविन्द सात स्थान के फायदे से 63वें और न्यूजीलैंड के जेम्स नीशम 14 स्थान के फायदे से 82वें स्थान पर हैं।

गेंदबाजी रैंकिंग में इंग्लैंड के आदिल रशीद पहले स्थान पर कायम हैं, वहीं अफगानिस्तान के राशिद खान तीन स्थान के नुकसान से पांचवें और मुजीब उर रहमान दो स्थान के नुकसान से 10वें स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर 8 स्थान के जबरदस्त फायदे से टॉप 10 में आठवें स्थान पर पहुंच गये हैं।

टॉप 10 के बाहर बांग्लादेश के मुस्ताफिजुर रहमान 5 स्थान के फायदे से 22वें और शोरिफुल इस्लाम 32 स्थान के जबरदस्त फायदे से 56वें स्थान पर हैं। यूएई के आयन खान सात स्थान के फायदे से 51वें, अली नसीर 29 स्थान के फायदे से 67वें और मुहम्मद जवादुल्लाह 22 स्थान के फायदे से 87वें स्थान पर हैं। अफगानिस्तान के नवीन-उल-हक़ चार स्थान के फायदे से 56वें स्थान पर हैं।

ऑलराउंडर रैंकिंग में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन पहले स्थान पर कायम हैं, वहीं अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी दूसरे स्थान पर कायम हैं।

Quick Links

Edited by Prashant
App download animated image Get the free App now