ICC टेस्ट रैंकिंग: वेस्टइंडीज और ज़िम्बाब्वे के खिलाड़ियों को हुआ सीरीज के बाद फायदा

ज़िम्बाब्वे और वेस्टइंडीज के बीच हुए दो टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद आईसीसी ने हालिया टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है। बल्लेबाजों और गेंदबाजों के टॉप 10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है। स्टीव स्मिथ और जेम्स एंडरसन अभी भी पहले स्थान पर बरकरार हैं। हालाँकि टॉप 10 के बाहर ज़िम्बाब्वे एवं वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को काफी फायदा हुआ है। टेस्ट टीम रैंकिंग में ज़िम्बाब्वे को सीरीज ड्रॉ होने के कारण दो अंकों का फायदा हुआ है और आख़िरकार उनका खाता खुला। बल्लेबाजों में ज़िम्बाब्वे के हैमिलटन मासाकाद्ज़ा आठ स्थान के फायदे से 41वें, सिकंदर रज़ा 12 स्थान के फायदे से 44वें, पीटर मूर 18 स्थान के फायदे से 77वें और रेगिस चकाब्वा 9 स्थान के फायदे से 93वें स्थान पर पहुँच गए हैं। वेस्टइंडीज के डैरेन ब्रावो एक स्थान के फायदे से 38वें, जेसन होल्डर 5 स्थान के फायदे 57वें, किरन पॉवेल 5 स्थान के फायदे से 63वें और शेन डाऊरिच 17 स्थान के फायदे से 83वें स्थान पर पहुँच गये हैं। गेंदबाजों में वेस्टइंडीज के शैनन गैब्रियल 5 स्थान के फायदे से 20वें और कीमार रोच 4 स्थान के फायदे से 23वें स्थान पर पहुंच गए हैं। ज़िम्बाब्वे से सिकंदर रज़ा 24 स्थान के फायदे से 83वें स्थान पर पहुंच गए हैं। ऑलराउंडरों की रैंकिंग में शाकिब अल हसन पहले स्थान पर बरकरार हैं। भारत से रविन्द्र जडेजा दूसरे और रविचंद्रन अश्विन तीसरे स्थान पर हैं। टॉप 10 बल्लेबाज:

रैंक बल्लेबाज देश रेटिंग
1 स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया 936
2 जो रूट इंग्लैंड 889
3 केन विलियमसन न्यूजीलैंड 880
4 चेतेश्वर पुजारा भारत 876
5 डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 807
6 विराट कोहली भारत 806
7 हाशिम अमला दक्षिण अफ्रीका 795
8 केएल राहुल भारत 761
9 अजिंक्य रहाणे भारत 760
10 अजहर अली पाकिस्तान 755

टॉप 10 गेंदबाज:

रैंक गेंदबाज देश रेटिंग
1 जेम्स एंडरसन इंग्लैंड 896
2 रविंद्र जडेजा भारत 884
3 कगिसो रबाडा दक्षिण अफ्रीका 876
4 रविचंद्रन अश्विन भारत 852
5 रंगना हेराथ श्रीलंका 833
6 जोश हेज़लवुड ऑस्ट्रेलिया 794
7 नाथन लायन ऑस्ट्रेलिया 752
8 डेल स्टेन दक्षिण अफ्रीका 748
9 नील वैगनर न्यूजीलैंड 745
10 स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड 737