Rishabh Pant Out of Top-10 in Test Rankings : आईसीसी टेस्ट रैंकिंग जारी हो गई है, जिसमें बल्लेबाजी में भारतीय बल्लेबाजों को काफी नुकसान हुआ है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने टॉप-10 में एंट्री कर ली है। आईसीसी रैंकिंग में भारत के ऋषभ पंत, शुभमन गिल और विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों को नुकसान हुआ है। इसकी वजह यह है कि इन बल्लेबाजों का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उतना अच्छा नहीं रहा और इसी वजह से इन्हें रैंकिंग में भी नुकसान हुआ है।
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट टॉप पर मौजूद हैं। उनके 895 रेटिंग पॉइंट हैं और इसी वजह से वो आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले नंबर पर हैं। जबकि दूसरे पायदान पर भी इंग्लैंड के ही एक और बेहतरीन बल्लेबाज हैरी ब्रूक हैं। उनके 876 रेटिंग पॉइंट्स हैं। भारत के खिलाफ ब्रिस्बेन में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले ट्रैविस हेड को एक स्थान का फायदा हुआ है और वो चौथे पायदान पर आ गए हैं। भारत के यशस्वी जायसवाल को एक स्थान का नुकसान हुआ है। पहले वो चौथे पायदान पर थे लेकिन ब्रिस्बेन टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बाद पांचवें नंबर पर खिसक गए हैं।
ऋषभ पंत, शुभमन गिल और विराट कोहली को रैंकिंग में हुआ बड़ा नुकसान
ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को भी एक स्थान का फायदा हुआ है और वो अब टॉप-10 में आ गए हैं। जबकि भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टॉप-10 से बाहर चले गए हैं। उन्हें दो स्थान का नुकसान हुआ है और इसी वजह से अब वो 11वें पायदान पर खिसक गए हैं। जबकि टीम इंडिया के ही एक और बेहतरीन बल्लेबाज शुभमन गिल को बड़ा झटका लगा है। उन्हें चार स्थान का नुकसान हुआ है और अब वो 20वें नंबर पर चले गए हैं। जबकि दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी एक स्थान के नुकसान के साथ 21वें नंबर पर चले गए हैं।
आपको बता दें कि टीम रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले, भारत दूसरे और दक्षिण अफ्रीका की टीम तीसरे पायदान पर मौजूद है। वहीं गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में भारत के जसप्रीत बुमराह 904 रेटिंग पॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर मौजूद हैं।