बेन स्टोक्स इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच मैनचेस्टर में खेले गए दूसरे टेस्ट के बाद आईसीसी ने हालिया रैंकिंग जारी कर दी है। बेन स्टोक्स ने मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 176 एवं नाबाद 78 रनों की पारी खेली और उन्हें बल्लेबाजी रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ है। इसके अलावा वह जेसन होल्डर की जगह नंबर 1 ऑलराउंडर भी बन गए हैं।बल्लेबाजी रैंकिंग में स्टीव स्मिथ और विराट कोहली पहले दो स्थान पर कायम हैं, वहीं बेन स्टोक्स 6 स्थान के फायदे से मार्नस लैबुशेन के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। जो रुट एक स्थान के नुकसान से नौवें स्थान पर हैं। भारत की तरफ से टॉप 10 में कोहली के अलावा चेतेश्वर पुजारा आठवें और अजिंक्य रहाणे दसवें स्थान पर हैं।टॉप 10 के बाहर इंग्लैंड के डॉमिनिक सिबली 29 स्थान के फायदे से 35वें और वेस्टइंडीज के शमारह ब्रूक्स 27 स्थान के फायदे से 45वें स्थान पर हैं। जेसन होल्डर अभी भी वेस्टइंडीज के टॉप बल्लेबाज हैं, लेकिन 6 स्थान के नुकसान से 41वें स्थान पर पहुंच गए हैं।🔹 Stuart Broad storms into top🔟🔹 Jason Holder falls to No.3⃣The latest @MRFWorldwide ICC Men's Test Player Rankings for bowlers: https://t.co/AIR0KNm9PD pic.twitter.com/2scK477do8— ICC (@ICC) July 21, 2020गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप 10 में जेसन होल्डर एक स्थान के नुकसान से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड चार स्थान के फायदे से 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं, वहीं दिग्गज जेम्स एंडरसन एक स्थान के नुकसान से 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह टॉप 10 में एकमात्र गेंदबाज हैं और सातवें स्थान पर हैं।टॉप 10 के बाहर इंग्लैंड के क्रिस वोक्स तीन स्थान के फायदे से 21वें और सैम करन दो स्थान के फायदे से 38वें स्थान पर हैं। वेस्टइंडीज के रॉस्टन चेस दो स्थान के फायदे से करियर बेस्ट 31वें स्थान पर पहुंच गए हैं।🚨 RANKINGS UPDATE 🚨Ben Stokes is the new No.1 all-rounder 🤩He is the first England player since Flintoff to be at the top of the @MRFWorldwide ICC Men's Test Player Rankings for all-rounders.Full rankings: https://t.co/AIR0KN4yY5 pic.twitter.com/viRzJzuGiC— ICC (@ICC) July 21, 2020ऑलराउंडरों की रैंकिंग में टॉप के अलावा एक और बदलाव हुआ है। क्रिस वोक्स एक स्थान के फायदे से नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं, वहीं वेस्टइंडीज के रॉस्टन चेस आठवें स्थान पर कायम हैं।आईसीसी रैंकिंग अपडेट टॉप 10 बल्लेबाज1 स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया 9112 विराट कोहली भारत 8863 बेन स्टोक्स इंग्लैंड 8274 मार्नस लैबुशेन ऑस्ट्रेलिया 8275 केन विलियमसन न्यूजीलैंड 8136 बाबर आज़म पाकिस्तान 8007 डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 7938 चेतेश्वर पुजारा भारत 7669 जो रुट इंग्लैंड 75610 अजिंक्य रहाणे भारत 726टॉप 10 गेंदबाज1 पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया 9042 नील वैगनर न्यूजीलैंड 8433 जेसन होल्डर वेस्टइंडीज 8344 टिम साउदी न्यूजीलैंड 8125 कगिसो रबाडा दक्षिण अफ्रीका 8026 मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया 7967 जसप्रीत बुमराह भारत 7798 ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड 7709 जोश हेज़लवुड ऑस्ट्रेलिया 76910 स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड 768यह भी पढ़ें - आईसीसी रैंकिंग: टेस्ट, वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय