इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच मैनचेस्टर में खेले गए दूसरे टेस्ट के बाद आईसीसी ने हालिया रैंकिंग जारी कर दी है। बेन स्टोक्स ने मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 176 एवं नाबाद 78 रनों की पारी खेली और उन्हें बल्लेबाजी रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ है। इसके अलावा वह जेसन होल्डर की जगह नंबर 1 ऑलराउंडर भी बन गए हैं।
बल्लेबाजी रैंकिंग में स्टीव स्मिथ और विराट कोहली पहले दो स्थान पर कायम हैं, वहीं बेन स्टोक्स 6 स्थान के फायदे से मार्नस लैबुशेन के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। जो रुट एक स्थान के नुकसान से नौवें स्थान पर हैं। भारत की तरफ से टॉप 10 में कोहली के अलावा चेतेश्वर पुजारा आठवें और अजिंक्य रहाणे दसवें स्थान पर हैं।
टॉप 10 के बाहर इंग्लैंड के डॉमिनिक सिबली 29 स्थान के फायदे से 35वें और वेस्टइंडीज के शमारह ब्रूक्स 27 स्थान के फायदे से 45वें स्थान पर हैं। जेसन होल्डर अभी भी वेस्टइंडीज के टॉप बल्लेबाज हैं, लेकिन 6 स्थान के नुकसान से 41वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप 10 में जेसन होल्डर एक स्थान के नुकसान से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड चार स्थान के फायदे से 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं, वहीं दिग्गज जेम्स एंडरसन एक स्थान के नुकसान से 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह टॉप 10 में एकमात्र गेंदबाज हैं और सातवें स्थान पर हैं।
टॉप 10 के बाहर इंग्लैंड के क्रिस वोक्स तीन स्थान के फायदे से 21वें और सैम करन दो स्थान के फायदे से 38वें स्थान पर हैं। वेस्टइंडीज के रॉस्टन चेस दो स्थान के फायदे से करियर बेस्ट 31वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
ऑलराउंडरों की रैंकिंग में टॉप के अलावा एक और बदलाव हुआ है। क्रिस वोक्स एक स्थान के फायदे से नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं, वहीं वेस्टइंडीज के रॉस्टन चेस आठवें स्थान पर कायम हैं।
आईसीसी रैंकिंग अपडेट
टॉप 10 बल्लेबाज
1 स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया 911
2 विराट कोहली भारत 886
3 बेन स्टोक्स इंग्लैंड 827
4 मार्नस लैबुशेन ऑस्ट्रेलिया 827
5 केन विलियमसन न्यूजीलैंड 813
6 बाबर आज़म पाकिस्तान 800
7 डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 793
8 चेतेश्वर पुजारा भारत 766
9 जो रुट इंग्लैंड 756
10 अजिंक्य रहाणे भारत 726
टॉप 10 गेंदबाज
1 पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया 904
2 नील वैगनर न्यूजीलैंड 843
3 जेसन होल्डर वेस्टइंडीज 834
4 टिम साउदी न्यूजीलैंड 812
5 कगिसो रबाडा दक्षिण अफ्रीका 802
6 मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया 796
7 जसप्रीत बुमराह भारत 779
8 ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड 770
9 जोश हेज़लवुड ऑस्ट्रेलिया 769
10 स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड 768
यह भी पढ़ें - आईसीसी रैंकिंग: टेस्ट, वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय