भारतीय अंडर 19 टीम द्वारा विश्वकप में खिताबी जीत दर्ज करने के बाद कोच राहुल द्रविड़ ने इसे खिलाड़ियों की जीत बताया है। उन्होंने कहा कि इस जीत का श्रेय इन खिलाड़ियों को जाता है, जिन्होंने कड़ी मेहनत की और इस पड़ाव पर पहुंचे हैं। द्रविड़ ने कहा कि टूर्नामेंट के दौरान निरंतर अच्छे प्रदर्शन करने से यह ट्रॉफी मिली है।
स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए राहुल द्रविड़ ने कहा कि पिछले लगभग 14 महीने से इन लड़कों ने मेहनत की है और हर समय अभ्यास करने के लिए तैयार ये सब रहते थे।
उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों को यह भी याद था कि अंडर 19 विश्वकप में भारत ने कौन से कप्तानों के रहते खिताब जीते हैं। मोहम्मद कैफ की कप्तानी वाली टीम ने पहला अंडर 19 विश्वकप भारत के लिए जीता था और द्रविड़ ने कहा कि उस टीम से सभी प्रेरणा लेते हैं और याद करते हैं।
इसके अलावा द्रविड़ ने यह भी कहा कि सभी खिलाड़ी सीखने को आतुर रहते हैं और यही वजह रही कि हमने 2016 में खिताब गंवाने के बाद फिर से कड़ी मेहनत की और इस बार जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया।
गौरतलब है कि फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 216 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई। भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत के लिए मनजोत कालरा ने नाबाद शतक जड़ा। भारतीय खिलाड़ी शुबमन गिल को टूर्नामेंट का श्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। इससे पहले भारत ने 2012 में भी खिताब जीता था, तब यही ऑस्ट्रेलियाई टीम सामने थी।
टीम इंडिया की जीत के बाद देश और दुनिया के तमाम क्रिकेट प्रेमियों ने शुभकामनाएं भी दी और तारीफों के पुल बांधते हुए राहुल द्रविड़ को इस जीत के पीछे का हीरो बताया।
Published 03 Feb 2018, 17:33 IST