न्यूजीलैंड में जनवरी-फरवरी में होने वाले आईसीसी अंडर 19 विश्व कप के लिए पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफ़ग़ानिस्तान ने अपनी टीमों की घोषणा कर दी है। हसन खान को 15 सदस्यीय पाकिस्तानी टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। सैफ हसन 15 सदस्यीय बंगलादेशी टीम की कमान सम्भालेंगे, वहीं नवीन-उल-हक़ को अफ़ग़ानिस्तान का कप्तान नियुक्त किया गया है। 16 टीमों वाले इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान को आयरलैंड और श्रीलंका के साथ ग्रुप डी में रखा गया है। बांग्लादेश की टीम ग्रुप सी में इंग्लैंड, नामीबिया और कनाडा के साथ मौजूद है। ग्रुप ए में मेजबान न्यूजीलैंड, गत विजेता वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और केन्या की टीमें हैं, वहीं ग्रुप बी में भारत, ऑस्ट्रेलिया, ज़िम्बाब्वे और पापुआ न्यू गिनी को रखा गया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 13 जनवरी से होगी और फाइनल मुकाबला 3 फरवरी को माउंट मौन्गानुई में खेला जाएगा। विश्व कप के पहले दिन चारों ग्रुप के एक-एक मुकाबले खेले जाएँगे। ग्रुप ए में मेजबान न्यूज़ीलैंड का सामना गत विजेता वेस्टइंडीज से होगा। ग्रुप बी में ज़िम्बाब्वे की टीम के सामने पापुआ न्यू गिनी होगी, वहीं ग्रुप सी में नामीबिया का सामना बांग्लादेश से होगा। ग्रुप डी में पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान की टीम आमने-सामने होगी। भारतीय टीम का पहला मुकाबला 14 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, दूसरा मुकाबला 16 जनवरी को पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ और तीसरा मुकाबला 19 जनवरी को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ होगा। टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल मुकाबले 23, 24, 25 और 26 जनवरी को खेले जाएंगे। 27 और 28 जनवरी को सुपरलीग के प्ले-ऑफ सेमीफाइनल और 29 एवं 30 जनवरी को सुपर लीग के सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएँगे। पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है: हसन खान (कप्तान), शाहीन अफरीदी, मुहम्मद अली, इमाद आलम, ज़ैद आलम, अली आसिफ, अरशद इक़बाल, मोहसिन खान, मूसा खान, साद खान, रोहैल नज़ीर (विकेटकीपर), मुनीर रियाज़, सुलेमान शफ़क़त, इमरान शाह, मोहम्मद ताहा। बांग्लादेश की 15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है: सैफ हसन (कप्तान), पिनाक घोष, रोबिउल हक़, नईम हसन, आसिफ होसैन, शकील होसैन, रोनी होसेन, तौहीद हृदोय, अमिनुल इस्लाम, महिदुल इस्लाम, हसन महमूद, मोहम्मद नईम, क़ाज़ी ओनिक, मोहम्मद रकीब, टीपू सुल्तान। अफ़ग़ानिस्तान की 15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है: नवीन-उल-हक (कप्तान), कैस अहमद, अज़मतुल्लाह, इकराम फैजी, रहमानुल्लाह गुरबाज़, मोहम्मद इब्राहीम, ज़हीर खान, दरविस रसूली, बहीर शाह, तारिक स्टैनिकज़ाई, निसार वाहदात, वफादार, वकारुल्लाह, युसूफ ज़जाई, मुजीब ज़दरण।