ICC Under 19 World Cup 2018: श्रीलंका, कनाडा और केन्या के टीमों की घोषणा

न्यूजीलैंड में जनवरी-फरवरी में होने वाले आईसीसी अंडर 19 विश्व कप के लिए श्रीलंका, कनाडा और केन्या ने अपनी टीमों की घोषणा कर दी है। कमिंडू मेंडिस को 15 सदस्यीय श्रीलंकाई टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। अर्सलान खान 15 सदस्यीय कनाडा की टीम की कमान सम्भालेंगे, वहीं सचिन भूदिया को केन्या का कप्तान चुना गया है। 16 टीमों वाले इस टूर्नामेंट में श्रीलंका को पाकिस्तान, अफ़ग़ानिस्तान और आयरलैंड के साथ ग्रुप डी में रखा गया है। कनाडा की टीम ग्रुप सी में बांग्लादेश, नामीबिया और इंग्लैंड के साथ मौजूद है। ग्रुप ए में मेजबान न्यूजीलैंड, गत विजेता वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और केन्या की टीमें हैं, वहीं ग्रुप बी में भारत, ऑस्ट्रेलिया, ज़िम्बाब्वे और पापुआ न्यू गिनी को रखा गया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 13 जनवरी से होगी और फाइनल मुकाबला 3 फरवरी को माउंट मौन्गानुई में खेला जाएगा। विश्व कप के पहले दिन चारों ग्रुप के एक-एक मुकाबले खेले जाएँगे। ग्रुप ए में मेजबान न्यूज़ीलैंड का सामना गत विजेता वेस्टइंडीज से होगा। ग्रुप बी में ज़िम्बाब्वे की टीम के सामने पापुआ न्यू गिनी होगी, वहीं ग्रुप सी में नामीबिया का सामना बांग्लादेश से होगा। ग्रुप डी में पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान की टीम आमने-सामने होगी। श्रीलंका की टीम अपना पहला मैच 14 जनवरी को आयरलैंड के खिलाफ, कनाडा की टीम अपना पहला मैच 15 जनवरी को बांग्लादेश के खिलाफ और केन्या की टीम अपना पहला मैच 14 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी। भारतीय टीम का पहला मुकाबला 14 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, दूसरा मुकाबला 16 जनवरी को पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ और तीसरा मुकाबला 19 जनवरी को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ होगा। टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल मुकाबले 23, 24, 25 और 26 जनवरी को खेले जाएंगे। 27 और 28 जनवरी को सुपरलीग के प्ले-ऑफ सेमीफाइनल और 29 एवं 30 जनवरी को सुपर लीग के सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएँगे। श्रीलंका की 15 सदस्यीय टीम: कमिंडू मेंडिस (कप्तान), जेहान डेनियल (विकेटकीपर), क्रिशन अराच्चिगे, अशन बंडारा, हरीन बुद्धिला, हसिता बोयागोडा, निपुण धनंजय, रश्मिका दिलशान, नुवानिदु फर्नान्डो, सन्तुष गुनातिलका, प्रवीण जयविक्रमा, धनंजय लक्षण, निशान मदुश्का, निपुण मलिंगा, कलम परेरा। कनाडा की 15 सदस्यीय टीम: अर्सलान खान (कप्तान), आकाश गिल (विकेटकीपर), एश्टन देओसैमी, अर्शदीप धालीवाल, फैसल जमखंडी, ऋषिव जोशी, एमानुएल खोखर, केवियन नारेस, अरण पत्मनाथान, पीटर प्रिटोरियस, क्रिशन सैमुएल, रंधीर संधू, प्रणव शर्मा, रोमेल शज़ाद, केविन सिंह। केन्या की 15 सदस्यीय टीम: सचिन भूदिया (कप्तान), मैक्सवेल एगर, अभिषेक चिदंबरन, अवीट देसाई, जय दोशी, अमन गाँधी, अंकित हिरानी, जसराज कुंडी, जयंत मेपानी, डेनिस मुसयोका, गेराल्ड मुथुई, थॉमस ओचिएंग, सुखदीप सिंह, सिद्धार्थ वासुदेव, रेने वेरे।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now