ICC Under 19 World Cup 2018: ज़िम्बाब्वे और नामीबिया के टीमों की हुई घोषणा

न्यूजीलैंड में जनवरी-फरवरी में होने वाले आईसीसी अंडर 19 विश्व कप के लिए ज़िम्बाब्वे और नामीबिया ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। लियाम रोचे को 15 सदस्यीय ज़िम्बाब्वे टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। लोहान लौरेंस 15 सदस्यीय नामीबियाई टीम की कमान संभालेंगे। गौरतलब है कि लौरेंस ने 2016 में बांग्लादेश में हुए अंडर 19 विश्व कप में भी हिस्सा लिया था। 16 टीमों वाले इस टूर्नामेंट में ज़िम्बाब्वे को भारत, ऑस्ट्रेलिया और पापुआ न्यू गिनी के साथ ग्रुप बी में रखा गया है। नामीबिया की टीम ग्रुप सी में इंग्लैंड, बांग्लादेश और कनाडा के साथ मौजूद है। ग्रुप ए में मेजबान न्यूजीलैंड, गत विजेता वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और केन्या की टीमें हैं, वहीं ग्रुप डी में पाकिस्तान, श्रीलंका, अफ़ग़ानिस्तान और आयरलैंड को रखा गया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 13 जनवरी से होगी और फाइनल मुकाबला 3 फरवरी को माउंट मौन्गानुई में खेला जाएगा। विश्व कप के पहले दिन चारों ग्रुप के एक-एक मुकाबले खेले जाएँगे। ग्रुप ए में मेजबान न्यूज़ीलैंड का सामना गत विजेता वेस्टइंडीज से होगा। ग्रुप बी में ज़िम्बाब्वे की टीम के सामने पापुआ न्यू गिनी होगी, वहीं ग्रुप सी में नामीबिया का सामना बांग्लादेश से होगा। ग्रुप डी में पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान की टीम आमने-सामने होगी। भारतीय टीम का पहला मुकाबला 14 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, दूसरा मुकाबला 16 जनवरी को पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ और तीसरा मुकाबला 19 जनवरी को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ होगा। टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल मुकाबले 23, 24, 25 और 26 जनवरी को खेले जाएंगे। 27 और 28 जनवरी को सुपरलीग के प्ले-ऑफ सेमीफाइनल और 29 एवं 30 जनवरी को सुपर लीग के सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएँगे। ज़िम्बाब्वे की 15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है: लियाम रोचे (कप्तान), ग्रेगरी डॉलर, डोनाल्ड म्लाम्बो, तनुनुरवा मकोनी, जेडेन शैडेनडॉर्फ़, मिल्टन शुम्बा, एलिस्टेयर फ्रॉस्ट, डियोन मायर्स, एनकोसीलाटी नुनु, जोनाथन कोनोली, वेस्ली मैधेवेरे, किरन रॉबिनसन, रॉबर्ट चिमहिन्या, तिनाशे नेन्हुन्ज़ी, टॉन हैरिसन. नामीबिया की 15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है: लोहान लौरेंस (कप्तान), हेनरी ब्रिंक, पेट्रस बर्गर, जैन आइजैक डी विलियर्स, शॉन फूच, जर्गन लिंडे, निकोल लॉफ्टी-इटन, गेरहार्ड लॉटरिंग, एरिक वैन मोलेनडॉर्फ़, डेवाल्ड नेल, मॉरिशस एन्गुपिटा, हेनरी ओलिवियर, बेन शिकोंगो, फ्लोरिस स्टीनकैम्प, रैमोन विलमॉट, एबेन वैन विक, डोनोवन जीलैंड.

Edited by Staff Editor