बेनोनी में खेले गए ICC Under-19 World Cup 2024 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 79 रनों से हराया और चौथी बार ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया। पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 253/7 का स्कोर बनाया, जवाब में भारतीय टीम 43.5 ओवर में 174 का स्कोर बनाकर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया के माहली बियर्डमैन (3/15) को प्लेयर ऑफ द मैच और दक्षिण अफ्रीका के क्वेना मफाका (21 विकेट) को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन तीसरे ही ओवर में पहला झटका लग गया और ओपनर सैम कोंस्टास खाता खोले बिना ही आउट हो गए। कप्तान ह्यू वेबगेन और दूसरे ओपनर हैरी डिक्सन ने 78 रनों की साझेदारी की और स्कोर को 94 तक पहुँचाया। इस साझेदारी को 21वें ओवर में नमन तिवारी ने तोड़ा और वेबगेन 48 रन बनाकर चलते बने। 99 के स्कोर पर डिक्सन भी 42 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए।
यहाँ से हरजस सिंह ने रयान हिक्स (20) के साथ मिलकर स्कोर को 150 के पार पहुँचाया। हरजस अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे और 55 रन बनाकर 38वें ओवर में 181 के स्कोर पर आउट हुए। ओलीवर पीक ने एक बार फिर अच्छी बल्लेबाजी की और 43 गेंदों में नाबाद 46 रन बनाकर स्कोर को 250 के पार पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई। भारत की तरफ से राज लिम्बानी ने तीन और नमन तिवारी ने दो विकेट अपने नाम किये।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत भी खास नहीं रही और तीसरे ओवर में अर्शिन कुलकर्णी 3 रन बनाकर चलते बने। मुशीर खान ने 22 रनों की पारी खेली लेकिन 13वें ओवर में 40 के स्कोर पर आउट हो गए। कप्तान उदय सहारन भी कुछ खास नहीं कर पाए और 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। विकेटों का सिलसिला आगे भी जारी रहा लेकिन ओपनर आदर्श सिंह ने टिकने का प्रयास किया और 47 रनों की पारी खेली। मुरुगन अभिषेक ने भी 42 रन बनाये और 41वें ओवर में 168 के स्कोर पर आउट हुए। 44वें ओवर में सौम्य पांडे के रूप में भारत ने अपना आखिरी विकेट गंवाया और वह 2 रन बनाकर चलते बने। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से माहली बियर्डमैन और आर मैकमिलन ने तीन-तीन विकेट लिए।