Laura Wolvaardt Number 1 Odi Batter: दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोल्वार्ट को इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने का इनाम मिल गया है। दरअसल, लॉरा वोल्वार्ट ने महिलाओं की ताजा वनडे रैंकिंग में एक बार फिर से टॉप पोजीशन हासिल कर ली है। उन्होंने इंग्लैंड की खिलाड़ी नेट साइवर-ब्रंट को पछाड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की है। यह पहली बार नहीं है जब वोल्वार्ट ने पहले स्थान पर कब्जा जमाया है। वह पहली पारी 2022 न्यूजीलैंड में हुए आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप के दौरान शीर्ष पर पहुंची थीं।
नेट साइवर-ब्रंट को दो स्थानों का नुकसान हुआ है। अब वह खिसक कर तीसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। वहीं, श्रीलंकाई खिलाड़ी चमारी अट्टापट्टू को एक स्थान का फायदा मिल है और वो दूसरे नंबर पर काबिज हो गई हैं। ऑस्ट्रेलिया की स्टार बल्लेबाज एलिस पेरी को भी भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में शतकीय पारी खेलने के फायदा हुआ है। पेरी अब 714 अंकों की रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर कब्जा जमा चुकी हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेले गए वनडे में तूफानी अंदाज में शतकीय पारी खेली थी।
स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर को हुआ तगड़ा नुकसान
भारत की महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दोनों मैचों में फ्लॉप प्रदर्शन करने की वजह से नुकसान हुआ है। दोनों ही भारतीय टीम की प्रमुख खिलाड़ी हैं, लेकिन इनका बल्ला अब तक सीरीज में शांत रहा है। मंधाना ने दो मैचों में कुल 17 रन बनाए हैं। वहीं, हरमनप्रीत के बल्ले से 55 रन निकले।
बाएं हाथ के बल्लेबाज मंधाना अब वनडे रैंकिंग में चौथे स्थान से पांचवें नंबर पर पहुंच गई हैं। वहीं, हरमनप्रीत को दो स्थानों का नुकसान हुआ है। वह टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट से बाहर होकर 11वें स्थान पर पहुंच गई हैं।
वनडे फॉर्मेट में गेंदबाजों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड का जलवा देखने को मिला है। उन्होंने 23 स्थान की छलांग लगाते हुए 24वें नंबर पर कब्जा जमा लिया है। उनकी साथी खिलाड़ी किम गार्थ 16वें नंबर पर पहुंच गई हैं। उनको 7 स्थानों का फायदा पहुंचा है। ऑस्ट्रेलिया की मेगन स्कट चौथे से दूसरे नंबर आ गई हैं। वहीं, दीप्ति शर्मा दूसरे से तीसरे नंबर पर खिसक गई हैं।