दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे ICC Women's Under-19 T20 World Cup के ग्रुप स्टेज के आखिरी दिन भी चार मुकाबले खेले गए। ग्रुप बी में इंग्लैंड ने रवांडा को 138 रन से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की, वहीं पाकिस्तान ने ज़िम्बाब्वे को 10 विकेट से हराकर दूसरी जीत दर्ज की। ग्रुप सी में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की, वहीं आयरलैंड ने इंडोनेशिया को 49 रनों से हराकर सुपर 6 में प्रवेश किया।
ज़िम्बाब्वे ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 97/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने बिना विकेट खोये 10.5 ओवर में ही जीत हासिल कर ली। ऐमन फातिमा को 35 गेंदों में 62 रनों की धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 183/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में रवांडा की टीम 17 ओवर में सिर्फ 45 रन बनाकर ढेर हो गई। लिबर्टी हीप को 35 गेंदों में 64 रनों की तेज़ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
वेस्टइंडीज की टीम पहले खेलते हुए 19.2 ओवर में सिर्फ 68 रन बनाकर ढेर हो गई, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 7.2 ओवर में बिना विकेट खोये जीत हासिल कर ली। केट चैंडलर को सिर्फ 8 रन देकर 3 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
आयरलैंड ने पहले खेलते हुए 156/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में इंडोनेशिया की टीम 107/8 का स्कोर ही बना सकी। जॉर्जिना डेम्पसी (38 गेंद 50 एवं 1/5) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
20 जनवरी को हर ग्रुप में चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच प्लेऑफ मुकाबला होगा। इसमें स्कॉटलैंड का सामना यूएसए और ज़िम्बाब्वे का सामना इंडोनेशिया से होगा। 21 जनवरी को सुपर 6 के ग्रुप 1 में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया और मेजबान दक्षिण अफ्रीका का सामना बांग्लादेश से होगा। इसके अलावा ग्रुप 2 में न्यूजीलैंड का सामना रवांडा और इंग्लैंड का सामना आयरलैंड से होगा।