ICC World Cup Qualifier Best Playing 11: आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2025 के टूर्नामेंट का समापन शनिवार को हो गया है। पाकिस्तान की मेजबानी में 9 अप्रैल से खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के साथ ही भारत में होने वाले आईसीसी महिला वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए 2 क्वालीफाई टीमों का भी फैसला हो चुका है। जहां पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के साथ ही बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम ने बेहतर नेट रनरेट के आधार पर जगह बना ली है।आईसीसी ने चुनी Women’s Cricket World Cup Qualifier 2025 की बेस्ट टीमइसी साल अक्टूबर में भारत की मेजबानी में आईसीसी महिला वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट से पहले 2 टीमों के लिए क्वालीफायर टूर्मामेंट हुआ। जिसमें कुल 15 मैच खेले गए। सभी 6 टीमों को 5-5 मैच खेलने का मौका मिला। जिसमें बेहतर नेट रनरेट वाली टीम ने क्वालीफाई कर लिया है।आईसीसी ने इस टूर्नामेंट के खत्म होने के साथ ही इस इवेंट की बेस्ट प्लेइंग-11 के साथ ही एकर रिजर्व खिलाड़ी की घोषणा की है। जिसमें पाकिस्तानी खिलाड़ियों का दबदबा रहा। चलिए आपको बताते हैं आईसीसी के द्वारा चुनी गई महिला वर्ल्ड कप क्वालीफायर टूर्नामेंट ऑफ टीमहीली मैथ्यूज से लेकर फातिमा सना को मिला मौका, जानें पूरी टीमआईसीसी की तरफ से इस क्वालीफायर टूर्नामेंट के आधार पर वेस्टइंडीज की हैली मैथ्यूज और पाकिस्तान की मुनीबा अली को ओपनर के तौर पर चुना। हीली मैथ्यूज ने 240 रन बनाने के साथ ही 13 विकेट झटके। वहीं मुनीबा अली ने 223 रन बनाए। इसके बाद नंबर-3 के लिए बांग्लादेश की शर्मिन अख्तर को चुना। उन्होंने 266 रन बनाए।इसके बाद बाद मिडिल ऑर्डर की आती है। जिसके लिए स्कॉटलैंड की कैथरीन ब्राइस को लिया। उन्होंने 293 रन बनाए। वहीं बांग्लादेश की विकेटकीपर बल्लेबाज निगार सुल्ताना को लिया है। उन्होंने 241 रन बनाए। पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना को कप्तान बनाया है। उन्होंने 103 रन बनाए और 12 विकेट झटके। इसके बाद वेस्टइंडीज की चिनेले हेनरी को लिया। उन्होंने 171 रन बनाए।टीम में इसके बाद बॉलिंग ऑलराउंडर के रूप में वेस्टइंडीज की आलिया एलेन और स्कॉटलैंड की कैथरीन फ्रैजर को लिया। एलेन ने 12 विकेट झटके और साथ ही 63 रन बनाए तो वहीं कैथरीन फ्रैजर ने 77 रन बनाए और 10 विकेट हासिल किए।इसके बाद टीम में गेंदबाजों की बात करें तो पाकिस्तान कती नशरा संधू और सादिया इकबाल दोनों को शामिल किया है। जहां इस टूर्नामेंट में नशरा ने 10 विकेट झटके। तो वहीं सादिया इकबाल को 9 सफलताएं मिली।आखिर में आईसीसी ने टीम में एक रिजर्व 12वें खिलाड़ी को भी चुना। जिसके लिए बांग्लादेश की गेंदबाज राबेया खान को लिया। उन्होंने अपने नाम 6 विकेट हासिल किए।