ICC Rankings Update: हाल ही में श्रीलंका में महिला टीमों के बीच वनडे फॉर्मेट में ट्राई सीरीज खेली गई। इस सीरीज में मेजबान श्रीलंका, भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें शामिल थी। फाइनल में टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इस सीरीज के बाद आईसीसी ने रैंकिंग का ताजा अपडेट भी जारी कर दिया है, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन का फायदा मिला है। फाइनल में शतक लगाने वाली स्मृति मंधाना बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर 1 बनने के करीब पहुंच गई हैं।
स्मृति मंधाना नंबर 1 बनने के करीब
बाएं हाथ की ओपनर स्मृति मंधाना ने ट्राई सीरीज में खेली 5 पारियों में 52.80 की औसत से 264 रन बनाए। उन्होंने सीरीज की शुरुआत 43 रनों की पारी के साथ की थी। इसके बाद, अगले दो मैचों में 36 और 18 का स्कोर बनाया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के चौथे मैच में मंधाना के बल्ले से 51 रनों की पारी आई। वहीं फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने अपना जबरदस्त अंदाज दिखाया और 101 गेंदों में 116 रन बनाकर टीम इंडिया को सीरीज जिताने में अहम रोल अदा किया। इस प्रदर्शन के कारण मंधाना को एक स्थान का फायदा हुआ है और अब वह पहले स्थान से सिर्फ 11 रेटिंग दूर हैं। दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोल्वार्ट 738 रेटिंग के साथ टॉप पर हैं, वहीं मंधाना की रेटिंग 727 है।
श्रीलंका की कप्तान चमारी अट्टापट्टू दो स्थान के फायदे से संयुक्त रूप से सातवें स्थान पर आ गई हैं। भारत की जेमिमा रोड्रिग्स पांच स्थान के फायदे से 15वें और कप्तान हरमनप्रीत कौर एक स्थान के नुकसान से 17वें स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर मरीजाने कैप सीरीज का हिस्सा नहीं थीं और बल्लेबाजी रैंकिंग में वह दो स्थान के नुकसान से 11वें स्थान पर पहुंच गई हैं। वहीं क्लो ट्रायन नौ स्थान की छलांग लगाकर 18वें स्थान पर पहुंच गई हैं।
गेंदबाजी और ऑलराउंडर रैंकिंग में भी हुई हलचल
ट्राई सीरीज में 15 विकेट झटकने वाली भारतीय ऑलराउंडर स्नेह राणा ने गेंदबाजी रैंकिंग में चार स्थान की छलांग के साथ संयुक्त रूप से 34वें स्थान पर कब्जा कर लिया है। वहीं दक्षिण अफ्रीका की नदीन डी क्लर्क एक स्थान के फायदे से 24वें स्थान पर आ गई हैं।
महिला ऑलराउंडर रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की ऐश गार्डनर टॉप पर हैं। वहीं भारत की दीप्ति शर्मा एक स्थान के फायदे से पांचवें स्थान पर पहुंच गई हैं। इसके अलावा क्लो ट्रायन तीन स्थान के फायदे से 11वें और नदीन डी क्लर्क चार स्थान के फायदे से 12वें स्थान पर हैं।