IND-W vs SL-W Match Report: भारतीय क्रिकेट टीम ने तीन देशों के बीच खेली गई त्रिकोणीय सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया है। सीरीज के फाइनल मुकाबले में भारत ने मेजबान श्रीलंका के खिलाफ 97 रन से जबरदस्त जीत हासिल की। इस जीत में टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना का अहम योगदान रहा, उनके बल्ले से शानदार शतकीय पारी निकली।
भारतीय टीम ने खड़ा किया विशाल टारगेट
कोलंबो में हुए इस मैच में हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, जो कि टीम के बिल्कुल सही साबित हुआ। स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की सलामी जोड़ी ने टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े। इस जोड़ी को इनोका रनावीरा ने तोड़ा। प्रतिका 49 गेंदों पर 30 रन की पारी खेलकर आउट हुईं। इसके बाद मंधाना का साथ निभाने के लिए हरलीन देओल क्रीज पर उतरीं। दोनों खिलाड़ियों ने कमाल की बल्लेबाजी की और दूसरे विकेट के लिए 120 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई।
मंधाना 101 गेंदों पर 116 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। उनकी पारी में 15 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। टीम को चौथा झटका हरलीन (47) के विकेट के रूप में 219 के स्कोर पर लगा। हरमनप्रीत के बल्ले से 41 रन की अहम पारी आई। वहीं, जेमिमा रोड्रिग्स ने 29 गेंदों पर 44 रन की तेजतर्रार पारी खेली। इस तरह भारत ने पूरे ओवर खेलने के बाद 342 रन बनाए।
श्रीलंकाई बल्लेबाजी रही फ्लॉप
343 रन का विशाल टारगेट श्रीलंका टीम के लिए शुरुआत से ही चेज करना बेहद मुश्किल लग रहा था। भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को शुरू से ही हाथ खोलने का कोई मौका नहीं दिया और पूरी टीम को 48.2 ओवरों में 245 रन पर ढेर कर दिया और 97 रन के बड़े अंतर से जीत हासिल करने में कामयाब रही। श्रीलंका की तरफ से कप्तान चमारी अटापट्टू इकलौती ऐसी बल्लेबाज रहीं, जिन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली। भारत की तरफ से स्नेह राणा सबसे सफल गेंदबाज रहीं। उन्होंने अपने 9.2 ओवरों एक स्पेल में सिर्फ 38 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए।