ICC Women's T20 World Cup 2020 - भारत ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 17 रनों से हराया, पूनम यादव की शानदार गेंदबाजी

भारतीय टीम ने किया उलटफेर
भारतीय टीम ने किया उलटफेर

सिडनी में खेले गए आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में भारत ने गत विजेता ऑस्ट्रेलिया को 17 रनों से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया। ग्रुप ए के मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दीप्ति शर्मा के नाबाद 49 रनों की मदद से 132/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में 'प्लेयर ऑफ द मैच' पूनम यादव (4/19) की शानदार गेंदबाजी के कारण ऑस्ट्रेलिया की टीम 115 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, लेकिन शैफाली वर्मा (15 गेंद 29) की धुआंधार पारी की बदौलत भारत को तेज़ शुरुआत मिली और चार ओवर में स्कोर 40/0 हो गया था। हालाँकि इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी की और अगले तीन ओवरों में 47 के स्कोर तक भारत को तीन बड़े झटके लग गए थे। शैफाली के अलावा स्मृति मंधाना (10) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (2) आउट हो गई थी।

यहाँ से दीप्ति शर्मा ने जेमिमा रॉड्रिग्स (33 गेंद 26) के साथ चौथे विकेट के लिए 53 रन जोड़े और 16वें ओवर में टीम के स्कोर को 100 के स्कोर तक पहुंचा दिया। 16वें ओवर में ही 100 के स्कोर पर रॉड्रिग्स आउट हो गई, लेकिन दीप्ति ने वेदा कृष्णमूर्ति (11 गेंद 9*) के साथ आखिरी चार ओवरों में 32 रन जोड़े और टीम को 130 के पार पहुंचाया। दीप्ति अपना अर्धशतक नहीं पूरा कर सकी, लेकिन उन्होंने 46 गेंदों में तीन चौकों की मदद से नाबाद 49 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जेस जोनासन ने दो और एलिस पेरी एवं डेलिसा किमिंस ने एक-एक विकेट लिया।

यह भी पढ़ें - महिला टी20 वर्ल्ड कप का पूरा कार्यक्रम और भारतीय टीम के मैचों की जानकारी

लक्ष्य के जवाब में छठे ओवर में 32 के स्कोर पर बेथ मूनी (6) के रूप में ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लगा। एलिसा हीली ने 35 गेंदों में 51 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन नौवें ओवर में 55 के स्कोर मेग लैनिंग (5) और दसवें ओवर में 67 के स्कोर पर हिली के आउट होने से मेजबानों को बड़ा झटका लगा। इसके बाद पूनम यादव 12वें ओवर में 76 के स्कोर पर रचेल हेंस (5) और एलिस पेरी (0) को दो लगातार गेंदों पर आउट करके भारत के जीत की उम्मीद बढ़ा दी। पूनम ने 14वें ओवर में 82 के स्कोर पर जेस जोनासन (2) को भी चलता किया और ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका लगा।

एश्ली गार्डनर ने टीम को 16वें ओवर में 100 के स्कोर तक पहुंचाया, लेकिन 17वें ओवर में 101 के स्कोर पर एनाबेल सदरलैंड (2) को शिखा पांडे ने आउट किया। आखिरी तीन ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 31 रनों की जरूरत थी। 19वें ओवर में 108 के स्कोर पर डेलिसा किमिंस (4) भी आउट हो गईं। एश्ली गार्डनर ने 36 गेंदों में 34 रनों की बढ़िया पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकीं और ऑस्ट्रेलिया 115 का स्कोर ही बना सकी। भारत की तरफ से पूनम यादव के अलावा शिखा पांडे ने तीन और राजेश्वरी गायकवाड़ ने एक विकेट लिया।

भारतीय टीम का महिला टी20 वर्ल्ड कप में अगला मुकाबला 24 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ पर्थ में होगा।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

भारत - 132/4 (दीप्ति शर्मा 49*, जेस जोनासन 2/24)

ऑस्ट्रेलिया - 115 (एलिसा हिली 51, पूनम यादव 4/19, शिखा पांडे 3/13)

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़