ICC Women's T20 World Cup 2020 - वॉर्म अप मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को दो रन से हराया

भारतीय महिला टीम
भारतीय महिला टीम

21 फरवरी से शुरू होने वाले आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप से पहले खेले गए वॉर्म अप मैच में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को रोमांचक मुकाबले में दो रनों से हराया। भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 107/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 105/7 का स्कोर ही बना सकी। अन्य मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को चार विकेट और श्रीलंका ने सबको चौंकाते हुए इंग्लैंड को 10 विकेट से बुरी तरह हराया।

ब्रिस्बेन में टॉस जीतकर पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने शिखा पांडे के नाबाद 24 और दीप्ति शर्मा के 21 रनों की मदद से 107 रन बनाये, लेकिन जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ली-एन किर्बी के 42 रनों की बढ़िया पारी के बावजूद 20 ओवर में 105 रन ही बना पाई। भारत की तरफ से पूनम यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 20 रम देकर 3 विकेट लिए।

यह भी पढ़ें - महिला टी20 वर्ल्ड कप का पूरा कार्यक्रम और भारतीय टीम के मैचों की जानकारी

एडिलेड में दक्षिण अफ्रीका के 147/6 के जवाब में मरीज़ाने कैप (4/16) की शानदार गेंदबाजी के बावजूद मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी ओवर में तीन गेंद शेष रहते 6 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। एडिलेड में ही इंग्लैंड के 122/9 के जवाब में श्रीलंका के कप्तान चमारी अट्टापट्टू (50 गेंद 78*) की धुआंधार पारी की मदद से 13वें ओवर में ही बिना विकेट खोये जीत हासिल कर ली।

इससे पहले 16 फरवरी को एडिलेड में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 41 रन और इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया था, वहीं ब्रिस्बेन में भारत-पाकिस्तान मैच बारिश के कारण रद्द हुआ था। 15 फरवरी को भी ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज और बांग्लादेश-थाइलैंड मैच बारिश के कारण रद्द हुआ था।

कल एडिलेड में न्यूजीलैंड का सामना थाईलैंड और 20 फरवरी को ब्रिस्बेन में बांग्लादेश का सामना पाकिस्तान से होगा।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़