दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे ICC Women's T20 World Cup 2023 के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 172/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारतीय टीम 167/8 का स्कोर ही बना सकी। एश्ली गार्डनर को 31 रनों की तेज़ पारी के साथ दो विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस जीतकर पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी रही और बेथ मूनी ने पहले विकेट के लिए एलिसा हिली (25) के साथ 52 रन जोड़े। मूनी ने 37 गेंदों में 54 रन बनाये और 12वें ओवर में 88 के स्कोर पर वह आउट हुईं। कप्तान मेग लैनिंग ने 34 गेंदों में 49 रनों की तेज़ पारी खेली और एश्ली गार्डनर (18 गेंद 31) के साथ उन्होंने 53 रनों की तेज़ साझेदारी निभाई। रेणुका सिंह के आखिरी ओवर में 18 रन आये। भारत की तरफ से शिखा पांडे ने दो विकेट लिए।
लक्ष्य के जवाब में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और चौथे ओवर में 28 के स्कोर तक तीन विकेट गिर चुके थे। यहाँ से कप्तान हरमनप्रीत कौर (34 गेंद 52) ने जेमिमा रॉड्रिग्स (24 गेंद 43) के साथ 69 रनों की तेज़ साझेदारी निभाई और सिर्फ 32 गेंदों में अपना 10वां अर्धशतक भी पूरा किया। 11वें ओवर में 97 के स्कोर पर जेमिमा के आउट होने के बाद हरमनप्रीत ने ऋचा घोष (17 गेंद 14) के साथ 36 रनों की साझेदारी निभाई, लेकिन 15वें ओवर में 133 के स्कोर पर हरमनप्रीत के रन आउट होने से मैच की दिशा बदल गई।
आखिरी 5 ओवर में भारत को जीत के लिए 39 रनों की जरूरत थी, लेकिन 33 रन ही बने और ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी करते हुए मैच पर कब्ज़ा कर लिया। दीप्ति शर्मा 17 गेंदों में 20 रन बनाकर नाबाद रहीं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एश्ली गार्डनर के अलावा डार्सी ब्राउन ने भी दो विकेट लिए।
महिला टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड का सामना मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 24 फरवरी को होगा। इस मैच की विजेता टीम का सामना 26 फरवरी को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा।