दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे ICC Women's T20 World Cup 2023 के ग्रुप ए के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हराया और चार मैचों में लगातार चौथी जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 124/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 17वें ओवर में ही चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। ताहलिया मैक्ग्रा को 33 गेंदों में 57 रनों की धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी हुई और पहले विकेट के लिए तज़मीन ब्रिट्स (45) ने लॉरा वोल्वार्ट (19) के साथ 54 रन जोड़े। हालाँकि इसके बाद मेजबानों को नियमित अंतराल पर झटके लगे और वह बड़ा स्कोर नहीं बना सके। कप्तान सुने लूस ने 20 रनों की पारी खेली और उनके अलावा नडीन डी क्लर्क ने 14 रनों की पारी खेलकर टीम को 120 के पार पहुंचाया।
लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सातवें ओवर तक उन्हें 40 के स्कोर पर तीन झटके लग चुके थे। यहाँ से ताहलिया मैक्ग्रा ने एश्ली गार्डनर (29 गेंद 28*) के साथ चौथे विकेट के लिए 81 रनों की शानदार साझेदारी निभाई। 17वें ओवर में मैक्ग्रा आउट हुईं, लेकिन ग्रेस हैरिस ने पहली ही गेंद पर चौका लगाकर टीम को 21 गेंद शेष रहते जीत दिला दी।
महिला टी20 वर्ल्ड कप में मेजबान दक्षिण अफ्रीका का आखिरी ग्रुप मैच में बांग्लादेश से सामना 21 फरवरी को होगा और वह मैच जीतकर अफ्रीकी टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। इसके अलावा ग्रुप ए में आज न्यूजीलैंड का सामना श्रीलंका के खिलाफ होगा। न्यूजीलैंड का अंतिम 4 में पहुंचना मुश्किल है, वहीं श्रीलंका को सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है।