दक्षिण अफ्रीका ने T20 World Cup के सेमीफाइनल में बड़ा उलटफेर किया, इंग्लैंड को लगा जबरदस्त झटका

England v South Africa - ICC Women
England v South Africa - ICC Women's T20 World Cup South Africa 2023 Semi Final

दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे ICC Women's T20 World Cup 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में मेजबान दक्षिण अफ्रीकी टीम ने इंग्लैंड को 6 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 164/4 का स्कोर बनाया, जवाब में इंग्लैंड टीम पूरे ओवर खेलने के बावजूद 158/8 का ही स्कोर बना पाई। दक्षिण अफ्रीका की तजमीन ब्रिट्स को 55 गेंदों में 68 रनों की पारी और चार कैच लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत जबरदस्त रही। लॉरा वोल्वार्ट और तजमीन ब्रिट्स की ओपनिंग जोड़ी ने 13.4 ओवर में 96 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। इस दौरान वोल्वार्ट अपना अर्धशतक पूरा करने में सफल रहीं। वह 44 गेंदों में 53 रन बनाकर सोफी एक्लेस्टन का शिकार बनीं। यहाँ से ब्रिट्स का साथ देने मरीज़ाने कैप आईं और दोनों ने दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 25 गेंदों में 46 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। ब्रिट्स 55 गेंदों में छह चौके और दो छक्के की मदद से 68 रन बनाकर 142 के स्कोर पर आउट हुईं। क्लो ट्रायन ने 3 रन बनाये, जबकि नदीन डी क्लर्क खाता भी नहीं खोल पाईं। कैप 13 गेंदों में 27 रन बनाकर नाबाद रहीं और उन्होंने आखिरी ओवर की पांचवी और छठी गेंद पर लगातार दो चौके लगाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने का काम किया। इंग्लैंड के लिए सोफी एक्लेस्टन ने तीन विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत भी अच्छी रही। डेनियल वायट ने सोफिया डंकले (28) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिये 53 रन जोड़े। इसी स्कोर पर बल्लेबाजी करने आईं एलिस कैप्सी अपना खाता भी नहीं खोल पाईं और उन्हें शबनीम इस्माइल ने चलता किया। वायट भी 11वें ओवर में आउट हो गईं। उन्होंने 34 रनों की पारी खेली। मध्यक्रम में नताली सीवर और कप्तान हीदर नाइट ने मोर्चा संभाला और दोनों ने 47 रन जोड़ते हुए स्कोर को 132 तक पहुँचाया। सीवर 40 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। यहाँ से कुछ और विकेट गिरे और मामला आखिरी ओवर तक पहुँच गया, जिसमें इंग्लैंड को जीत के लिए 13 रन बनाने थे। इस्माल ने पहली तीन गेंदों में सिर्फ एक रन दिया और सेट बल्लेबाज नाइट का विकेट भी चटकाया, जो 31 रन बनाकर आउट हुईं। अगली तीन गेंदों में सिर्फ पांच रन आये और दक्षिण अफ्रीका ने मुकाबला जीतते हुए पहली बार वर्ल्ड कप के इतिहास में फाइनल में जगह बनाई। दक्षिण अफ्रीका के लिए अयाबोंगा खाका ने चार और शबनीम इस्माइल ने तीन विकेट झटके।

टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 26 फरवरी को केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जायेगा। देखंगा होगा कि क्या ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर वर्ल्ड कप जीतती है या दक्षिण अफ्रीका पहली बार ट्रॉफी अपने नाम करने में सफल रहेगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment