न्यूजीलैंड की T20 World Cup में चौंकाने वाली हार, इंग्लैंड की लगातार दूसरी धमाकेदार जीत

ICC Women
ICC Women's T20 World Cup South Africa 2023

ICC Women's T20 World Cup 2023 में 13 फरवरी को दो मुकाबले खेले गए। ग्रुप ए में मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 65 रनों से हराकर पहली जीत दर्ज की, वहीं ग्रुप बी में इंग्लैंड ने आयरलैंड को चार विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 20 ओवर में 132/6 का स्कोर बनाया, जिसमें क्लो ट्रायन ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाये और नडीन डी क्लर्क ने अंत में 28 रनों का अहम योगदान दिया। न्यूजीलैंड की तरफ से ईडन कार्सन और ली ताहुहु ने दो-दो विकेट लिए।

लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड की शुरुआत काफी खराब रही और पावरप्ले के अंदर 18 के स्कोर पर ही उनके चार विकेट गिर चुके थे। इसके बाद 10वें ओवर में 31 के स्कोर पर पांचवां विकेट भी गिर गया। 14वें ओवर में क्लो ट्रायन ने दो विकेट लेकर न्यूजीलैंड की रही सही उम्मीद भी खत्म कर दी। न्यूजीलैंड की पूरी टीम 18.1 ओवर में सिर्फ 67 रन बनाकर ढेर हो गई। नोनकुलुलेको एमलाबा ने चार ओवर में सिर्फ 10 रन देकर तीन विकेट लिए। क्लो ट्रायन को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

ICC Women's T20 World Cup South Africa 2023
ICC Women's T20 World Cup South Africa 2023

आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन 18.2 ओवर में सिर्फ 105 रन बनाकर ऑल आउट हो गए। एक समय आयरलैंड का स्कोर 13वें ओवर में 80/2 था, लेकिन अगले 25 रनों के अंदर उनके बचे हुए 8 विकेट गिर गए। गेबी लुईस ने सबसे ज्यादा 36 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से सोफी एकलेस्टन ने 13 और साराह ग्लेन ने 19 रन देकर तीन-तीन विकेट लिए।

लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड ने 14.2 ओवर में 6 विकेट खोकर जीत हासिल की। हालाँकि एक समय 70/1 के स्कोर से 103/6 हो गया था, लेकिन फिर भी इंग्लैंड ने एकतरफा ही जीत हासिल की। एलिस कैप्सी को 22 गेंदों में 51 रनों की धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। आयरलैंड की कारा मरे ने तीन विकेट लिए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकीं।

महिला टी20 वर्ल्ड कप में आज ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया का सामना बांग्लादेश के खिलाफ होगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now