ICC Women's T20 World Cup 2023 के पहले मैच में श्रीलंका ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 3 रनों से हराकर बड़ा उलटफेर किया। केपटाउन में खेले गए ग्रुप ए के मैच में श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 129/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 126/9 का स्कोर ही बना सकी। श्रीलंका की कप्तान चमारी अट्टापट्टू को 68 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले खेलने उतरी श्रीलंका की शुरुआत काफी धीमी रही और सातवें ओवर में 28 के स्कोर पर हर्षिता समरविक्रमा (20 गेंद 8) आउट हुईं। यहाँ से चमारी अट्टापट्टू ने विश्मि गुणारत्ने (35) के साथ 86 रनों की साझेदारी निभाई और टीम को 16वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया। हालाँकि 114 के स्कोर पर दोनों बल्लेबाजों के आउट होने से श्रीलंकाई टीम 130 का आंकड़ा पार नहीं कर सकी।
लक्ष्य के जवाब में दक्षिण अफ्रीका को नियमित अंतराल पर झटके लगते रहे और इसी वजह से वह अंत में पीछे रह गए। कप्तान सुने लूस ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाये, वहीं अंत में सिनालो जाफ्ता ने 15 रनों की तेज़ पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकीं। 10वें ओवर तक दक्षिण अफ्रीका के तीन विकेट गिर चुके थे और 13वें ओवर में तीन गेंदों में दो विकेट गिरने से उन्हें बड़ा झटका लगा।
श्रीलंका की तरफ से इनोका रणवीरा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, वहीं ओशादी रणसिंघे और सुगंदिका कुमारी ने दो-दो विकेट लिए।
महिला टी20 वर्ल्ड कप में आज ग्रुप बी में वेस्टइंडीज का सामना इंग्लैंड और ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया का सामना न्यूजीलैंड से होगा। दक्षिण अफ्रीका का अगला मुकाबला 13 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा, वहीं श्रीलंका का अगला मुकाबला 12 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ होगा। भारतीय टीम का पहला मुकाबला 12 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ होगा।