Womens T20 World Cup Commentary Panel : आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज आज से होगा। पहला मैच बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मुकाबला पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन इस बार काफी भव्य तरीके से किया जा रहा है। मैचों के लाइव प्रसारण के लिए भी खास तैयारी की गई है। कई सारे स्टार प्लेयर्स वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप में कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे।
टीम इंडिया वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज 4 अक्टूबर को करेगी। भारतीय टीम का पहला मैच न्यूजीलैंड के साथ दुबई में होगा। यह मैच शुक्रवार को रात 7:30 बजे से खेला जाएगा। वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन पहले बांग्लादेश में होने वाला था। हालांकि वहां पर हिंसा और राजनैतिक उथल-पुथल के बाद आईसीसी ने टूर्नामेंट को यूएई में शिफ्ट कर दिया। अब दुबई और शारजाह में मुकाबले खेले जाएंगे।
वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबलों का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स पर किया जाएगा। इसके लिए कमेंट्री पैनल में भारत के पूर्व तीन क्रिकेटर शामिल हैं। भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज, अंजुम चोपड़ा और डब्ल्यू वी रमन को सितारों से सजे कमेंट्री पैनल में शामिल किया गया है। आइए जानते हैं कि कौन-कौन से पूर्व क्रिकेटर और क्रिकेट एक्सपर्ट आईसीसी के इस कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं।
वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप के लिए कमेंट्री पैनल
मिताली राज, मेल जोंस, लीजा स्टालेकर, स्टैसी एन किंग, लीडिया ग्रीनवे, अंजुम चोपड़ा, केटी मार्टिन, डब्ल्यू वी रमन, इयान बिशप, सना मीर, नताली जर्मेन्स, कास नायडू, नासिर हुसैन, एलिसन मिचेल, कार्लोस ब्रैथवेट और पौमी एम्बांग्वा।
आपको बता दें कि वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के अलावा भारत के सभी मैच शाम साढ़े सात बजे से खेले जाएंगे। भारतीय फैंस महिला टी20 विश्व कप के सभी मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। टीम इंडिया ने अपने दोनों ही वार्म-अप मैचों में जीत हासिल की थी। भारत ने वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका को हराया था। हालांकि टीम की बल्लेबाजी जरूर एक चिंता का विषय है। टीम इंडिया की ज्यादातर बल्लेबाज फ्लॉप रही थीं।